ब्रिटिश बैंक Barclays करेगा छंटनी, 2000 लोगों की नौकरी जाने का खतरा

Barclays May Cut 2000 Jobs: अगर प्लान को पूरी तरह से लागू किया गया तो 1500-2000 लोगों की नौकरियां जा सकती है। सबसे ज्यादा कटौती ब्रिटिश बैंक के बैंक ऑफिस से जाएगी। इस पूरी कवायद के जरिए बैंक करीब एक अरब पॉउंड यानी 9000 करोड़ रुपये बचाना चाहता है।

लागत में कटौती

Barclays May Cut 2000 Jobs:ब्रिटेन का प्रमुख बैंक Barclays बड़ी छंटनी की तैयारी कर रहा है। बैंक अपनी लागत कम करने के प्लान के तहत करीब 2000 लोगों की नौकरियां जा सकती है। बैंक अपनी लागत कम करने के लिए खर्च में करीब एक अरब पाउंड की कटौती का प्लान कर रहा है। साल 2022 तक बैंक में करीब 22,300 कर्मचारी काम करते थे। और बैंक का कर्मचारियों के खर्च 2 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है। रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा बार्कलेज एक्जीक्यूशन सर्विसेज के कर्मचारी निशाने पर हैं।

संबंधित खबरें

सीधे इतने कर्मचारियों पर असर

संबंधित खबरें

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार बैंक के मैनेजर कटौती प्लान को तैयार कर रहे हैं, और उनके अनुसार अगर प्लान को पूरी तरह से लागू किया गया तो 1500-2000 लोगों की नौकरियां जा सकती है। सबसे ज्यादा कटौती ब्रिटिश बैंक के बैंक ऑफिस से जाएगी। इस पूरी कवायद के जरिए बैंक करीब एक अरब पॉउंड यानी 9000 करोड़ रुपये बचाना चाहता है। इसके तहत ब्रिटिश एक्जीक्यूशन सर्विस जिसे BX कहा जाता है, उन कर्मचारियों पर गाज करेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed