BASF India Q4 Results: नेट प्रॉफिट 15.30% बढ़कर हुआ 161.43 करोड़, डिविडेंड का किया ऐलान

BASF India Q4 Results: बीएएसएफ इंडिया लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के दौरान एकीकृत नेट प्रॉफिट 15.30 प्रतिशत बढ़कर 161.43 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने इक्विटी शेयर पर 150 प्रतिशत (15 रुपए) के अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया।

बीएएसएफ इंडिया लिमिटेड ने नेट प्रॉफिट का किया ऐलान

BASF India Q4 Results: केमिकल निर्माता बीएएसएफ इंडिया लिमिटेड ने 14 मई को 31 मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही का नेट प्रॉफिट 15.30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 161.5 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने रेगुलेटर फाइलिंग में कहा कि 82.3 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया। समेकित आधार पर दिसंबर तिमाही में लाभ 140 करोड़ रुपए से 15 प्रतिशत बढ़कर हो गया। कंपनी के डायरेक्टर बोर्ड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए इक्विटी शेयर पर 150 प्रतिशत (15 रुपए) के अंतिम डिविडेंड के भुगतान की भी सिफारिश की।

परिचालन से कंपनी का राजस्व 2.4 प्रतिशत बढ़कर 3,328.1 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,249.9 करोड़ रुपए था। परिचालन स्तर पर, इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में EBITDA 88 प्रतिशत बढ़कर 245 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 130 करोड़ रुपए था। आलोच्य तिमाही में EBITDA मार्जिन 7.31 फीसदी रहा।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 140 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय मामूली रूप से बढ़कर 3,384.67 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,352.77 करोड़ रुपये थी। उक्त अवधि में कंपनी का खर्च 3,165.34 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा।

End Of Feed