भारत के बासमती और रागी की दुनिया है दीवानी, दुबई से अमेरिका तक में खूब है फेमस, जानें किन राज्यों में होता है उत्पादन

Basmati Rice & Ragi Production And Export: बासमती चावल की फसल का सबसे प्रमुख राज्य हरियाणा है। देश में कुल जितने बासमती चावल का उत्पादन होता है, उसमें से 60% से अधिक उत्पादन केवल हरियाणा में होता है। हरियाणा के बाद उत्तर प्रदेश (17.1%) और पंजाब (16.1%) का नंबर है।

बासमती चावल और रागी उत्पादन और निर्यात

मुख्य बातें
  • भारत के बासमती और रागी का बड़े पैमाने पर होता है निर्यात
  • अमेरिका तक में है बासमती चावल फेमस
  • हरियाणा है उत्पादन में नंबर 1

Basmati Rice & Ragi Production And Export: दिल्ली में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) में अलग-अलग के राष्ट्राध्यक्षों के साथ उनकी पत्नियां भी आईं। इनमें भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) भी शामिल रहीं। अक्षता को अपने भारत दौरे पर बासमती चावल (Basmati Rice) और रागी (Ragi) काफी पसंद आए। अक्षता की इनमें रुचि इतनी बढ़ गई कि वे पूसा इंस्टिट्यूट कैम्पस पहुंच गईं और वहां इसकी खेती से जुड़ी जानकारी ली। उन्होंने मोटे अनाज के बारे में भी जानकारी ली। मगर क्या आप जानते हैं कि भारत के किन राज्यों में बासमती चावल और रागी सबसे ज्यादा उगते हैं? आगे जानिए इनकी डिटेल।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

किन राज्यों में बासमती चावल उगता है सबसे ज्यादा

संबंधित खबरें
End Of Feed