FICCI Foundation Day: BCCL के पूर्व चेयरमैन शांति प्रसाद जैन को किया गया सम्मानित, टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने दादाजी को दी विशेष श्रद्धांजलि

FICCI Foundation Day: विनित जैन ने इस समारोह में अपने संबोधन के दौरान कहा कि यह भारत का समय है। उन्होंने कहा कि भारतीय उद्योग आने वाले समय में भारत को एक विकसित देश में बदलने में मदद करने के लिए तैयार है। इस समारोह में साल 1927 से 1959 की अवधि के अन्य पूर्व फिक्की प्रेसिडेंट को याद किया गया।

Times Group MD Vineet Jain pays Special Tribute to Grandfather
FICCI Foundation Day: अपने पूर्व प्रेसिडेंट को याद करते हुए टॉप इंडस्ट्रीज एसोसिएशन फिक्की ने सोमवार को मुंबई में टाइम्स ग्रुप के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय शांति प्रसाद जैन को सम्मानित किया। शांति प्रसाद जैन साल 1952 में फिक्की के चेयरमैन रहे थे। मुंबई में फिक्की का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह में साल 1927 से 1959 की अवधि के अन्य पूर्व फिक्की प्रेसिडेंट को याद किया गया और उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस समारोह के दौरान टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने अपने दादा को विशेष श्रद्धांजलि दी।

'हम सभी उनकी विरासत के रखवाले'

विनित जैन ने इस समारोह में अपने संबोधन के दौरान कहा कि यह भारत का समय है। उन्होंने कहा कि भारतीय उद्योग आने वाले समय में भारत को एक विकसित देश में बदलने में मदद करने के लिए तैयार है। विनीत जैन ने कहा कि मेरे दादा शांति प्रसाद जैन को सम्मानित करने के लिए मेरा परिवार आप सभी को धन्यवाद देता है। हम सभी उनकी विरासत के रखवाले हैं। क्योंकि बेनेट कोलमैन आज जिस भी मुकाम पर है, उसकी नींव उन्होंने ही रखी थी। हम उनके विजन और वैल्यू से सीख लेते लेते रहते हैं।

बचपन के दिनों को किया याद

टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि एक छोटे बच्चे के रूप में मुझे अपने दादाजी के साथ बैठने और यह देखने का सौभाग्य मिला कि वह विभिन्न क्षेत्रों के लोगों और नेताओं के साथ कितने अच्छे और संवेदनशील तरीके से पेश आते थे। विनीत जैन ने भारतीय उद्योग के सभी दिग्गजों को भी सम्मान दिया।
End Of Feed