होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

गिरावट भरे बाजार में BCL Industries के शेयर ने दिखाया दम, 5 फीसदी की मारी छलांग

बीसीएल इंडस्ट्रीज (BCL Industries) के शेयरों में मंगलवार को 5% से अधिक की बढ़त देखने को मिली। पिछले 1 महीने में इस स्टॉक में 21% की गिरावट देखने को मिली। वहीं YTD के आधार पर 28% की गिरावट देखने को मिली। पिछले 6 महीने में 36% की गिरावट देखने को मिली। पिछले 1 साल में 50% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं 5 साल में 650% का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है।

BCL Industries share price,  BCL Industries stock news,  Small-cap stocks below ₹50,  Multibagger stock 2025,  BCL Industries stock performanceBCL Industries share price,  BCL Industries stock news,  Small-cap stocks below ₹50,  Multibagger stock 2025,  BCL Industries stock performanceBCL Industries share price,  BCL Industries stock news,  Small-cap stocks below ₹50,  Multibagger stock 2025,  BCL Industries stock performance
BCL Industries share price, BCL Industries stock news, Small-cap stocks below ₹50, Multibagger stock 2025, BCL Industries stock performance

बीसीएल इंडस्ट्रीज (BCL Industries) के शेयरों में मंगलवार को 5% से अधिक की बढ़त देखने को मिली, जबकि भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी बनी हुई थी। BSE पर कंपनी का शेयर ₹37.05 तक पहुंच गया, जो 5.43% की उछाल दर्शाता है।

प्रमोटर की हिस्सेदारी बढ़ी

हाल ही में BCL Industries के प्रमोटर कुशल मित्तल ने ओपन मार्केट से कंपनी के अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं। 28 फरवरी 2025 को कुशल मित्तल ने 1,56,826 इक्विटी शेयर खरीदे, जो कंपनी में 0.05% हिस्सेदारी के बराबर है। इस खरीद से पहले उनकी हिस्सेदारी 16.22% (4,78,83,040 शेयर) थी, जो अब 16.27% (4,80,39,865 शेयर) हो गई है। दिसंबर 2024 तक, प्रमोटर ग्रुप की कुल हिस्सेदारी 57.77% (17,05,01,606 शेयर) थी, जबकि 42.23% हिस्सेदारी पब्लिक इन्वेस्टर्स के पास थी।

BCL Industries स्टॉक परफॉर्मेंस

End Of Feed