Beacon Trusteeship IPO: खुल गया बीकन ट्रस्टीशिप का IPO, GMP पहुंच गया 150%, चेक करें प्राइस बैंड और लिस्टिंग डेट
Beacon Trusteeship IPO GMP: बीकन ट्रस्टीशिप का आईपीओ 28 मई को खुलकर 30 मई को बंद होगा। आईपीओ के बाद शेयर की लिस्टिंग 4 जून को होगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 57-60 रु है।
बीकन ट्रस्टीशिप आईपीओ जीएमपी
मुख्य बातें
- बीकन ट्रस्टीशिप का IPO खुला
- GMP पहुंचा 90 रु
- प्राइस बैंड है 57-60 रु
Beacon Trusteeship IPO GMP: इस हफ्ते 5 IPO खुलने हैं। ये पांचों ही आईपीओ एसएमई कैटेगरी के हैं। इनमें कोई भी मेनबोर्ड का आईपीओ नहीं है। जो आईपीओ इस हफ्ते खुलने हैं, उनमें विलास ट्रांसकोर लिमिटेड (Vilas Transcore Limited), बीकन ट्रस्टीशिप लिमिटेड (Beacon Trusteeship Limited), जेडटेक इंडिया लिमिटेड (Ztech India Limited), एमट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Aimtron Electronics Limited) और टीबीआई कॉर्न लिमिटेड (TBI Corn Limited) शामिल हैं। इनमें से विलास ट्रांसकोर का आईपीओ सोमवार से खुल गया, जबकि बीकन ट्रस्टीशिप लिमिटेड का आईपीओ आज मंगलवार से खुल रहा है।
ये भी पढ़ें -
बीकन ट्रस्टीशिप
बीकन ट्रस्टीशिप का आईपीओ 28 मई को खुलकर 30 मई को बंद होगा। आईपीओ के बाद शेयर की लिस्टिंग 4 जून को होगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 57-60 रु है। कंपनी आईपीओ के जरिए 32.52 करोड़ रु जुटाएगी। बता दें कि इसके आईपीओ में लॉट साइज 2000 शेयरों की है।
कितना है जीएमपी (GMP)
बीकन ट्रस्टीशिप का आईपीओ मंगलवार से खुल रहा है। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम 90 रु पर पहुंच गया है। यानी अगर इसके आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 60 रु भी फिक्स होता है, तो भी लिस्टिंग पर इसका शेयर 150 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
क्या है कंपनी का बिजनेस
बीकन ट्रस्टीशिप लिमिटेड, एक डिबेंचर ट्रस्टी है, जिसकी शुरुआत 2015 में की गई थी। यह बॉन्ड ट्रस्टीशिप, एस्क्रो, सेफकीपिंग, डिबेंचर, सिक्योरिटी और इसी तरह की अन्य सर्विसेज कई क्षेत्रों में प्रोदान करता है। इसके अलावा, यह ESOP, एक अल्टरनेटिव इंवेस्टमेंट फंड (AIF) और सिक्योरटाइजेशन के लिए एक ट्रस्टी के रूप में काम करती है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited