Swiggy Valuation: IPO से पहले स्विगी की वैल्यूएशन आंकी गई 1 लाख करोड़, जानिए पूरी डिटेल

Swiggy Valuation: वित्त वर्ष 2022-23 में स्विगी की इनकम 45 प्रतिशत बढ़कर 8,625 करोड़ रु होने के बावजूद, इसका शुद्ध घाटा बढ़कर 4,179 करोड़ रु हो गया। यह उससे पिछले वित्तीय वर्ष के 5,705 करोड़ रु की इनकम और 3,629 करोड़ रु के शुद्ध घाटे के मुकाबले काफी अधिक ग्रोथ रही।

स्विगी की वैल्यूएशन 1 लाख करोड़ है

मुख्य बातें
  • स्विगी की वैल्यूएशन आंकी गई 1 लाख करोड़
  • स्विगी लाएगी आईपीओ
  • सॉफ्टबैंक घटाएगा हिस्सेदारी

Swiggy Valuation: फूड डिलिवरी स्विगी भी आईपीओ लाने की तैयारी में है। उससे पहले अमेरिका की फंड मैनेजर बैरन ने स्विगी में अपनी हिस्सेदारी की वैल्यू में संशोधन किया है। बैरन ने अपनी हिस्सेदारी की वैल्यू 87.2 मिलियन डॉलर (721.60 करोड़ रु) कर दी है, जो हाइपरलोकल कॉमर्स यूनिकॉर्न स्विगी के लिए 12.16 बिलियन डॉलर (1 लाख करोड़ रु) की वैल्यूएशन का संकेत है। इस साल की शुरुआत में अमेरिका की ही एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) इनवेस्को ने स्विगी की वैल्यूएशन लगातार दो बार बढ़ाकर 8.3 बिलियन डॉलर (करीब 69000 करोड़ रु) कर दिया।

ये भी पढ़ें -

जोमैटो की कितनी है वैल्यूएशन

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार बैरन ने स्विगी की वैल्यूएशन में एडजस्टमेंट इसके प्रतिद्वंद्वी, जोमैटो की चढ़ती वैल्यूएशन के बीच किया है। जोमैटो के शेयर में पिछले छह महीनों में लगभग 58 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है, जो कि बेहतर प्रॉफिटैबिलिटी और इसकी अन्य यूनिट ब्लिंकिट की अच्छी ग्रोथ से प्रेरित है। बीएसई के अनुसार, ज़ोमैटो की मार्केट कैपिटल 1,41,072.44 करोड़ रु है।

End Of Feed