होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

BEL Share: ऑर्डर टार्गेट हासिल नहीं कर पाई BEL, शेयर 4% लुढ़का, कब थमेगी गिरावट?

BEL Share Price: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर BSE पर 11.30 रु या 3.87% गिरकर 280.85 रुपये पर आ गया। इसके शेयर में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है। दरअसल कंपनी वित्त वर्ष 2025 के ऑर्डर इनफ्लो के टार्गेट को पूरा करने से चूक गयी है। 1 अप्रैल को BEL ने कहा कि इसने लगभग 23,000 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल किया, जो कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 16% अधिक है, लेकिन कंपनी के 25,000 करोड़ रुपये के अनुमान से कम है।

BEL Share PriceBEL Share PriceBEL Share Price

BEL का शेयर 4 लुढ़का

मुख्य बातें
  • BEL का शेयर लुढ़का
  • 4 फीसदी की आई गिरावट
  • ऑर्डर टार्गेट नहीं हुआ पूरा

BEL Share Price: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर BSE पर 11.30 रु या 3.87% गिरकर 280.85 रुपये पर आ गया। इसके शेयर में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है। दरअसल कंपनी वित्त वर्ष 2025 के ऑर्डर इनफ्लो के टार्गेट को पूरा करने से चूक गयी है। 1 अप्रैल को BEL ने कहा कि इसने लगभग 23,000 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल किया, जो कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 16% अधिक है, लेकिन कंपनी के 25,000 करोड़ रुपये के अनुमान से कम है।

ये भी पढ़ें -

106 मिलियन डॉलर की एक्सपोर्ट सेल्स

नवरत्न डिफेंस पीएसयू बीईएल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान लगभग 23,000 करोड़ रुपये (प्रोविजनल और अनऑडिटेड) का कारोबार हासिल किया, जबकि पिछले वर्ष में यह 19,820 करोड़ रुपये था, जो 16% की वृद्धि है।

End Of Feed