BEL Dividend Record Date: बीईएल(BEL) देने जा रही डिविडेंड, जानें कितना और क्या है रिकॉर्ड डेट

BEL Dividend Record Date Fixed: बीईएल डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स कर ली है। बीईएल ने इंटरिम डिविडेंड की पेमेंट(BEL Interim Dividend Date) की रिकॉर्ड डेट 10 फरवरी 2024 तय की है।

बीईएल डिविडेंड रिकॉर्ड डेट

मुख्य बातें
  • बीईएल देगी डिविडेंड
  • 10 फरवरी है रिकॉर्ड डेट
  • 0.70 रु प्रति शेयर का डिविडेंड देगी

BEL Dividend Record Date Payout: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) या बीईएल डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स कर ली है। बीईएल ने इंटरिम डिविडेंड की पेमेंट की रिकॉर्ड डेट 10 फरवरी 2024 तय की है। डिविडेंड एक रिवार्ड है जो एक कंपनी अपने निवेशकों को बिजनेस में उनके निवेश के लिए देती है। इसका भुगतान आमतौर पर कंपनी को होने वाली कमाई से कैश में किया जाता है। कंपनी डिविडेंड देने से पहले रिकॉर्ड डेट करती है। रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जो कंपनी यह तय करने के लिए फिक्स करती है कि कौन से शेयरधारक डिविडेंड प्राप्त करने के योग्य हैं। यदि आपके पास उस डेट को या उससे पहले शेयर हैं, तो आपको डिविडेंड मिलेगा, वरना नहीं। बीईएल ने डिविडेंड देने के लिए 10 फरवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें

कितना डिविडेंड देगी बीईएल(BEL Dividend Payout)सरकारी कंपनी बीईएल ने एक रुपये (फेस वैल्यू) वाले इक्विटी शेयरों पर 0.70 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। वैसे कंपनी का शेयर 180 रु के आस-पास है। इंटरिम डिविडेंड का भुगतान घोषणा की तारीख (29 जनवरी, 2024) से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed