BEL Share Price Target: BEL के शेयरों में 8% की तेजी; जानें अभी और कितना मार सकता है उछाल

BEL Share Price Target, BEL Q4 FY 2024 results: सरकारी कंपनी ने सोमवार को अपने तिमाही नतीजे जारी करने के साथ निवेशकों के लिए मोटे डिविडेंड का ऐलान किया। इसके बाद शेयरों में तूफानी तेजी है। सुबह 10:30 पर इसके शेयर 19.05 या 7.36% की तेजी के साथ 277.85 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। सरकारी कंपनी ने सोमवार को अपने तिमाही नतीजे जारी करने के साथ निवेशकों के लिए मोटे डिविडेंड का ऐलान किया। इसके बाद शेयरों में तूफानी तेजी है।

BEL, BEL shares, BEL stock, BEL share price

BEL Q4 FY 2024 results, BEL Share Price Target in Hindi: नवरत्न PSU कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ( बीईएल ) के शेयरों में मंगलवार के कारोबार में 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिल रही। इसकी चौथी तिमाही की कमाई मजबूत मार्जिन और अन्य आय में उछाल के कारण शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सरकारी कंपनी ने सोमवार को अपने तिमाही नतीजे जारी करने के साथ निवेशकों के लिए मोटे डिविडेंड का ऐलान किया। इसके बाद शेयरों में तूफानी तेजी है। सुबह 10:30 पर इसके शेयर 19.05 या 7.36% की तेजी के साथ 277.85 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। सरकारी कंपनी ने सोमवार को अपने तिमाही नतीजे जारी करने के साथ निवेशकों के लिए मोटे डिविडेंड का ऐलान किया। इसके बाद शेयरों में तूफानी तेजी है।

नवरत्न पीसीयू ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने कंसोलिडेटेड मुनाफे में 30% की दोहरे अंक की बढ़ोतरी के साथ 1,797 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। Q4FY24 में इसका कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 32% बढ़कर 8,564 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 6,479 करोड़ रुपये था।

End Of Feed