BEL Share Price Target: BEL के शेयरों में 8% की तेजी; जानें अभी और कितना मार सकता है उछाल
BEL Share Price Target, BEL Q4 FY 2024 results: सरकारी कंपनी ने सोमवार को अपने तिमाही नतीजे जारी करने के साथ निवेशकों के लिए मोटे डिविडेंड का ऐलान किया। इसके बाद शेयरों में तूफानी तेजी है। सुबह 10:30 पर इसके शेयर 19.05 या 7.36% की तेजी के साथ 277.85 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। सरकारी कंपनी ने सोमवार को अपने तिमाही नतीजे जारी करने के साथ निवेशकों के लिए मोटे डिविडेंड का ऐलान किया। इसके बाद शेयरों में तूफानी तेजी है।
BEL, BEL shares, BEL stock, BEL share price
BEL Q4 FY 2024 results, BEL Share Price Target in Hindi: नवरत्न PSU कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ( बीईएल ) के शेयरों में मंगलवार के कारोबार में 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिल रही। इसकी चौथी तिमाही की कमाई मजबूत मार्जिन और अन्य आय में उछाल के कारण शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सरकारी कंपनी ने सोमवार को अपने तिमाही नतीजे जारी करने के साथ निवेशकों के लिए मोटे डिविडेंड का ऐलान किया। इसके बाद शेयरों में तूफानी तेजी है। सुबह 10:30 पर इसके शेयर 19.05 या 7.36% की तेजी के साथ 277.85 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। सरकारी कंपनी ने सोमवार को अपने तिमाही नतीजे जारी करने के साथ निवेशकों के लिए मोटे डिविडेंड का ऐलान किया। इसके बाद शेयरों में तूफानी तेजी है।
नवरत्न पीसीयू ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने कंसोलिडेटेड मुनाफे में 30% की दोहरे अंक की बढ़ोतरी के साथ 1,797 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। Q4FY24 में इसका कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 32% बढ़कर 8,564 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 6,479 करोड़ रुपये था।
BEL Dividend 2024: BEL पर कितना मिलेगा डिविडेंड
कंपनी के बोर्ड ने प्रति इक्विटी शेयर 0.80 रुपये (1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों पर) के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है। यह डिविडेंड कंपनी की वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों के अप्रूवल के अधीन है। BEL ने 2024 में निवेशकों को तगड़ा डिविडेंड दिया है। BEL ने 2024 के मार्च और फरवरी में 70% के डिविडेंड के लिए एक्स-ट्रेड किया था।
BEL Share Price Target: BEL का कितना है शेयर प्राइस टारगेट
दिग्गज ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने बीईएल शेयरों पर अपनी कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने लॉन्ग टर्म टारगेट देते हुए 300 रुपये के टारगेट के साथ स्टॉक को खरीदने की सिफारिश की है। नोमुरा का कहना है कि कंपनी के ऑर्डरफ्लो में तेजी को देखते हुए मार्जिन डिलीवरी और रिटर्न अनुपात में विस्तार की संभावना है। छोटी अवधि का लक्ष्य 280 रुपये हो सकता है। मैक्वेरी ने बीईएल को 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है और टारगेट 280 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
BEL Share Price History: BEL शेयर प्राइस हिस्ट्री
BSE पर, बीईएल के शेयर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 273 रुपये पर खुले। पिछले हफ्ते शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक ने 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर 260.60 रुपये को छू लिया। YTD आधार पर BEL के शेयर 51% ऊपर हैं, जबकि एक साल में बढ़त करीब 161% है। 5 साल में स्टॉक में 767% का उछाल आया है। BSE के शेयरों का ऑल टाइम हाई रिटर्न 117,718.18% है। 1 जनवरी, 1999 को ये शेयर सिर्फ 0.22 रुपये पर था।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited