होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

BEML Share Price: चर्चा में BEML लिमिटेड के शेयर, प्राइस में उछाल क्यों?

BEML Share Price: सरकारी कंपनी BEML लिमिटेड के शेयर की कीमतों में तेजी आई है। इसके शेयर प्राइस पिछले कारोबारी सत्र में 17.3% बढ़कर 3,239 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।

BEML Share PriceBEML Share PriceBEML Share Price

BEML शेयर प्राइस में तेजी क्यों? (तस्वीर-Canva)

BEML Share Price: सरकारी कंपनी BEML लिमिटेड के शेयर शुक्रवार 28 मार्च को चर्चा में हैं, क्योंकि मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड ने गुरुवार 27 मार्च को ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। शुक्रवार शाम जारी किए गए डेटा के मुताबिक मोतीलाल ओसवाल MF ने BEML के 2.66 लाख शेयर औसतन 3,048.3 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे।

गुरुवार को कारोबारी सत्र के अंत में BEML के शेयरों में तेज उछाल देखा गया था, जो अंततः 17.3% बढ़कर 3,239 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। स्टॉक एक्सचेंजों पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक दिसंबर तिमाही के अंत तक मोतीलाल ओसवाल के पास BEML में 1% से ज्यादा हिस्सेदारी नहीं थी, यही वजह हो सकती है कि शेयरहोल्डिंग पैटर्न में इसका नाम शामिल नहीं है।

दिसंबर शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक इन्वेस्को, कोटक महिंद्रा बैंक, HDFC स्मॉल कैप फंड, ICICI प्रूडेंशियल उन अन्य म्यूचुअल फंड्स में शामिल हैं, जिनके पास BEML में 1.83% से 6.15% तक की हिस्सेदारी है। इसके अलावा BEML ने गुरुवार 27 मार्च को कहा कि उसे बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड से 405 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

End Of Feed