BEML Share Price Target 2024: बुलेट ट्रेन बनाने का ऑर्डर मिलने के बाद चढ़े शेयर, खरीदें, बेचें या करें होल्ड, जानें एक्सपर्ट की राय

BEML Share Price Target 2024: भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) को भारत की पहली बुलेट ट्रेन के डिजाइन और निर्माण के लिए भारतीय रेलवे से 866.87 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। इसके बाद से इसके शेयर की कीमतों में तेजी देखी गई। आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं इसे खरीदें, अपने पास रखें या बेच दें।

BEML के शेयर खरीदना फायदेमंद रहेगा या नहीं, जानें एक्सपर्ट्स की राय

BEML Share Price Target 2024: भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) सरकारी कंपनी रक्षा मंत्रालय के तहत एक प्रमुख मल्टी टैक्नोलॉजी 'शेड्यूल ए' कंपनी है। यह विश्व स्तरीय प्रोडक्ट की ऑफर करके रक्षा, रेल, बिजली, खनन और निर्माण जैसे भारत के प्रमुख सेक्टर्स की सेवा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस सप्ताह की शुरुआत में कंपनी को भारत की पहली बुलेट ट्रेन के डिजाइन और निर्माण के लिए भारतीय रेलवे से 866.87 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। इसके बाद BEML के शेयर में तेजी आ गई।

BEML-भारतीय रेलवे का लेटेस्ट ऑर्डर

चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से अपने लेटेस्ट ऑर्डर में BEML कुल दो ट्रेनसेट बनाएगी। जिनमें से प्रत्येक में 8 डिब्बे होंगे। प्रत्येक डिब्बे की कीमत 27.86 करोड़ रुपये होगी। ट्रेनसेट पूरी तरह से वातानुकूलित, चेयर कार कॉन्फिगरेशन की फैसिलिटी देगा। ट्रेनों में आधुनिक यात्री सुविधाएं जैसे कि रिक्लाइनिंग और रोटेटेबल सीटें,दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष प्रावधान और ऑनबोर्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम होंगे। ट्रेन 280 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी।

BEML ने भारत की पहली वंदे स्लीपर ट्रेन बनाई

भारत में पहली बार बनी वंदे भारत स्लीपर ट्रेनसेट को BEML द्वारा सौंदर्य अपील और फंग्शनल उत्कृष्टता को संयोजित करने के लिए सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया है। 1 सितंबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने बैंगलोर रेल परिसर में देश की पहली BEML निर्मित वंदे भारत स्लीपर ट्रेनसेट का अनावरण किया।

End of Article
रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed