854 करोड़ का साइबर फ्रॉड, 1000 रुपये लेकर जालसाजों ने ऐसे लगाया चूना

Cyber Fraud Exposed In Bengaluru: बेंगलुरु पुलिस ने शनिवार को बताया कि ठगी की कुल रकम में से पांच करोड़ रुपये जब्त कर लिए गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, गिरोह ने पीड़ितों को व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिये अपने जाल में फंसाया। शुरुआत में उन्हें यह कहकर 1,000 रुपये से 10,000 रुपये का निवेश करने के लिए कहा गया ।

cyber fraud bengaluru

साइबर फ्रॉड

Cyber Fraud Exposed In Bengaluru: बेंगलुरू पुलिस ने एक सनसनीखेज साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़ किया है। इसके तहत अपराधी एक निवेश योजना की आड़ में देशभर से हजारों लोगों को ठग रहे थे। और उन्होंने करीब 854 करोड़ रुपये लोगों से ठग लिए । अपराधियो ने पीड़ितों को व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिये अपने जाल में फंसाया। शुरुआत में उन्हें यह कहकर 1,000 रुपये से 10,000 रुपये का निवेश करने के लिए कहा गया कि इससे उन्हें हर दिन 1,000 रुपये से 5,000 रुपये का मुनाफा होगा। इसके लिए क्रिप्टो करंसी, पेमेंट गेटवे और गेमिंग ऐप को जरिया बनाया गया।

ऐसे हुए फ्रॉड

बेंगलुरु पुलिस ने शनिवार को बताया कि ठगी की कुल रकम में से पांच करोड़ रुपये जब्त कर लिए गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, गिरोह ने पीड़ितों को व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिये अपने जाल में फंसाया। शुरुआत में उन्हें यह कहकर 1,000 रुपये से 10,000 रुपये का निवेश करने के लिए कहा गया कि इससे उन्हें हर दिन 1,000 रुपये से 5,000 रुपये का मुनाफा होगा।अधिकारी के अनुसार, हजारों पीड़ितों ने एक लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये या उससे अधिक राशि निवेश की।

उन्होंने बताया कि पीड़ितों द्वारा निवेश की गई धनराशि ऑनलाइन भुगतान के जरिये विभिन्न बैंक खातों में भेजी गई और निवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब पीड़ित धनराशि निकालने की कोशिश करते, तो उन्हें कभी वापस पैसा नहीं मिलता।पुलिस अधिकारी ने बताया कि धनराशि मिलने के बाद आरोपी उसे मनी लांड्रिंग से जुड़े खातों में भेज देते।उन्होंने बताया कि कुल 854 करोड़ रुपये की धनराशि क्रिप्टो करेंसी (बाइनेंस), पेमेंट गेटवे, गेमिंग ऐप के जरिये विभिन्न ऑनलाइन भुगतान माध्यमों में भेजी गई।

इन शहरों से चल रहा है साइबर फ्रॉड का गोरखधंधा

सरकार के सूत्रों द्वारा मई 2023 में न्यूज पीटीआई को दी गई जानकारी के अनुसार हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, उत्तर प्रदेश, गुजरात और आंध्र प्रदेश में के 3 दर्जन से ज्यादा शहरों से साइबर अपराधी लोगों को शिकार बना रहे हैं।

हरियाणा- मेवात, नूह, भिवाड़ी, पलवल, मनोटा, हसन पुर, हाथन गांव

दिल्ली- अशोक नगर, उत्तम नगर, शकरपुर, हरकेश नगर, ओखला, आजादपुर

बिहार- बांका, बेगूसराय, जमुई,नवादा,नालंदा, गया

असम- बरपेटा, ढुबरी, गोलपाड़ा, मोरीगांव, नौगांव

झारखंड-जामताड़ा, देवघर

पश्चिम बंगाल- आसनसोल, दुर्गापुर

गुजरात-अहमदाबाद, सूरत

उत्तर प्रदेश- आजमगढ़

आंध्र प्रदेश-चित्तूर

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited