854 करोड़ का साइबर फ्रॉड, 1000 रुपये लेकर जालसाजों ने ऐसे लगाया चूना

Cyber Fraud Exposed In Bengaluru: बेंगलुरु पुलिस ने शनिवार को बताया कि ठगी की कुल रकम में से पांच करोड़ रुपये जब्त कर लिए गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, गिरोह ने पीड़ितों को व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिये अपने जाल में फंसाया। शुरुआत में उन्हें यह कहकर 1,000 रुपये से 10,000 रुपये का निवेश करने के लिए कहा गया ।

साइबर फ्रॉड

Cyber Fraud Exposed In Bengaluru: बेंगलुरू पुलिस ने एक सनसनीखेज साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़ किया है। इसके तहत अपराधी एक निवेश योजना की आड़ में देशभर से हजारों लोगों को ठग रहे थे। और उन्होंने करीब 854 करोड़ रुपये लोगों से ठग लिए । अपराधियो ने पीड़ितों को व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिये अपने जाल में फंसाया। शुरुआत में उन्हें यह कहकर 1,000 रुपये से 10,000 रुपये का निवेश करने के लिए कहा गया कि इससे उन्हें हर दिन 1,000 रुपये से 5,000 रुपये का मुनाफा होगा। इसके लिए क्रिप्टो करंसी, पेमेंट गेटवे और गेमिंग ऐप को जरिया बनाया गया।

संबंधित खबरें

ऐसे हुए फ्रॉड

बेंगलुरु पुलिस ने शनिवार को बताया कि ठगी की कुल रकम में से पांच करोड़ रुपये जब्त कर लिए गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, गिरोह ने पीड़ितों को व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिये अपने जाल में फंसाया। शुरुआत में उन्हें यह कहकर 1,000 रुपये से 10,000 रुपये का निवेश करने के लिए कहा गया कि इससे उन्हें हर दिन 1,000 रुपये से 5,000 रुपये का मुनाफा होगा।अधिकारी के अनुसार, हजारों पीड़ितों ने एक लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये या उससे अधिक राशि निवेश की।

संबंधित खबरें

उन्होंने बताया कि पीड़ितों द्वारा निवेश की गई धनराशि ऑनलाइन भुगतान के जरिये विभिन्न बैंक खातों में भेजी गई और निवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब पीड़ित धनराशि निकालने की कोशिश करते, तो उन्हें कभी वापस पैसा नहीं मिलता।पुलिस अधिकारी ने बताया कि धनराशि मिलने के बाद आरोपी उसे मनी लांड्रिंग से जुड़े खातों में भेज देते।उन्होंने बताया कि कुल 854 करोड़ रुपये की धनराशि क्रिप्टो करेंसी (बाइनेंस), पेमेंट गेटवे, गेमिंग ऐप के जरिये विभिन्न ऑनलाइन भुगतान माध्यमों में भेजी गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed