5 शेयरों ने खूब बरसाया पैसा, सिर्फ 4 दिन में कराया 45 फीसदी तक मुनाफा

बीते कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार में अच्छी तेजी आई। इससे निवेशकों को काफी फायदा हुआ। सेंसेक्स 598 अंक उछलकर 60,431 पर बंद हुआ। वहीं 5 शेयरों ने निवेशकों को 45 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया।

best shares of last week

बीते हफ्ते 5 शेयरों ने दिया 45 फीसदी तक रिटर्न

मुख्य बातें
  • बीते हफ्ते शेयर बाजार में आई तेजी
  • सेंसेक्स में आई 598 अंकों की उछाल
  • 229 अंक मजबूत हुआ निफ्टी 50
Best Shares of the Week : बीते कारोबारी हफ्ते में केवल 4 ही दिन कारोबार हुआ। शुक्रवार को अंबेडकर जयंती के कारण शेयर बाजार बंद रहा था। पर 4 ही दिन में शेयर बाजार में अच्छी तेजी आई। बीएसई सेंसेक्स 598 अंक उछलकर 60,431 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 229 अंक बढ़कर 17,828 पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी मिडकैप 100 में 1.75 प्रतिशत और स्मॉलकैप 100 में 1.5 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। इसी दौरान 5 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने केवल 4 दिन में निवेशकों को 45 फीसदी तक रिटर्न दिया।
फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर
पहले नंबर पर है फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर। इस शेयर ने बीते कारोबारी हफ्ते में 45.64 फीसदी रिटर्न दिया। इस कंपनी का शेयर बीते हफ्ते में 220.20 रु से 320.70 रु पर पहुंच गया। इस कंपनी की मार्केट कैपिटल 20,751.60 करोड़ रु है।
गायत्री हाईवे
दूसरा नंबर पर रहा गायत्री हाईवे। गायत्री हाईवे के शेयर ने बीते हफ्ते में निवेशकों को केवल 4 दिन में ही 44.59 फीसदी रिटर्न दिया। 25.64 करोड़ रु की मार्केट कैपिटल वाली इस कंपनी का शेयर 0.74 रु से 1.07 रु पर पहुंच गया।
विनाइल केमिकल्स
विनायल केमिकल्स के शेयर ने भी निवेशकों को 41.95 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया। इसकी मार्केट कैपिटल गुरुवार के बंद रेट पर 1,008.91 करोड़ रु है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 952.10 रु और निचला स्तर 235.10 रु है।
धबरिया पॉलीवुड
धबरिया पॉलीवुड के शेयर ने भी पिछले कारोबारी हफ्ते में 40 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया। 40.44 फीसदी रिटर्न के साथ यह लिस्ट में चौथे नंबर पर है। इसकी मार्केट कैपिटल 184.82 करोड़ रु है। कंपनी का शेयर 121.05 रु से 170 रु पर पहुंचा।
ट्रांसपैक्ट एंटरप्राइज
ट्रांसपैक्ट एंटरप्राइज के शेयर से निवेशकों को 39.74 फीसदी फायदा मिला। इसका शेयर 136.80 रु से 191.17 रु पर पहुंच गया। 7.39 करोड़ रु की मार्केट कैपिटल वाली ट्रांसपैक्ट एंटरप्राइज के शेयर का बीते 52 हफ्तों का शिखर 191.17 रु और निचला स्तर 86 रु रहा है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयरों के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited