5 शेयरों ने खूब बरसाया पैसा, सिर्फ 4 दिन में कराया 45 फीसदी तक मुनाफा

बीते कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार में अच्छी तेजी आई। इससे निवेशकों को काफी फायदा हुआ। सेंसेक्स 598 अंक उछलकर 60,431 पर बंद हुआ। वहीं 5 शेयरों ने निवेशकों को 45 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया।

बीते हफ्ते 5 शेयरों ने दिया 45 फीसदी तक रिटर्न

मुख्य बातें
  • बीते हफ्ते शेयर बाजार में आई तेजी
  • सेंसेक्स में आई 598 अंकों की उछाल
  • 229 अंक मजबूत हुआ निफ्टी 50

Best Shares of the Week : बीते कारोबारी हफ्ते में केवल 4 ही दिन कारोबार हुआ। शुक्रवार को अंबेडकर जयंती के कारण शेयर बाजार बंद रहा था। पर 4 ही दिन में शेयर बाजार में अच्छी तेजी आई। बीएसई सेंसेक्स 598 अंक उछलकर 60,431 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 229 अंक बढ़कर 17,828 पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी मिडकैप 100 में 1.75 प्रतिशत और स्मॉलकैप 100 में 1.5 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। इसी दौरान 5 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने केवल 4 दिन में निवेशकों को 45 फीसदी तक रिटर्न दिया।
संबंधित खबरें
फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर
संबंधित खबरें
पहले नंबर पर है फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर। इस शेयर ने बीते कारोबारी हफ्ते में 45.64 फीसदी रिटर्न दिया। इस कंपनी का शेयर बीते हफ्ते में 220.20 रु से 320.70 रु पर पहुंच गया। इस कंपनी की मार्केट कैपिटल 20,751.60 करोड़ रु है।
संबंधित खबरें
End Of Feed