भारतीय व्हिस्की बनी दुनिया में नंबर 1, 3100 रुपये है कीमत, जानें कैसे दिग्गजों को पछाड़ा
Best Liquor Brand In World: इंद्री ने अमेरिका के सिंगल माल्ट, स्कॉच व्हिस्की, बोर्बन्स, कनाडा की व्हिस्की, ऑस्ट्रेलिया की सिंगल माल्ट और ब्रिटेन की सिंगल माल्ट को भी पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट के लिहाज से इंद्री को सबसे अच्छा माना गया है।
विश्व में सर्वश्रेष्ठ शराब ब्रांड
- भारतीय शराब ब्रांड बना नंबर 1
- टेस्ट के लिहाज से बना नंबर 1
- कई विदेशी ब्रांड्स को पछाड़ा
इन ब्रांड्स को छोड़ा पीछे
इंद्री ने अमेरिका के सिंगल माल्ट, स्कॉच व्हिस्की, बोर्बन्स, कनाडा की व्हिस्की, ऑस्ट्रेलिया की सिंगल माल्ट और ब्रिटेन की सिंगल माल्ट को भी पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट के लिहाज से इंद्री को सबसे अच्छा माना गया है।
जानिए कीमत और खासियत
इंद्री सिंगल मॉल्ट इंडियन व्हिस्की की कीमत विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में इसकी शुरुआती कीमत 3100 रुपये और महाराष्ट्र में 5100 रुपये के आसपास है। बता दें कि ये ब्रांड भारत के 19 राज्यों और दुनिया के 17 देशों में बेचा जा रहा है।
इंद्री व्हिस्की सबट्रॉपिकल जलवायु में पीएक्स शेरी पीपों में तैयार होती है। इसे धुएं, फल और मसालों के मिश्रण से टेस्ट दिया जाता है।
2 साल में 14 अवॉर्ड
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हिस्की का ये ब्रांड केवल दो साल पहले आया है। मगर इन 2 सालों में ही यह 14 से ज्यादा इंटरनेशनल अवॉर्ड जीत चुकी है। इसे साल 2021 में हरियाणा में पहली बार लॉन्च किया गया है। इसे बनाने वाली कंपनी है पिकाडिली डिस्टिलरीज।
नोट : हम यहां शराब को प्रमोट नहीं कर रहे हैं। शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited