ये हैं टॉप-3 म्यूचुअल फंड्स स्कीम, इनसे कर सकते हैं अच्छे निवेश की शुरुआत

Best Medium To Long Duration Debt Fund: ज्यादातर म्यूचुअल फंड मैनेजर और सलाहकार कंजर्वेटिव डेब्ट निवेशकों से ओवरनाइट फंड, लिक्विड फंड, शॉर्ट ड्यूरेशन फंड जैसे 'सेफ' शॉर्ट-टर्म डेब्ट फंड में बने रहने के लिए कहते हैं।

म्यूचुअल फंड मैनेजर

Best Medium To Long Duration Debt Fund: ज्यादातर म्यूचुअल फंड मैनेजर और सलाहकार कंजर्वेटिव डेब्ट निवेशकों से ओवरनाइट फंड, लिक्विड फंड, शॉर्ट ड्यूरेशन फंड जैसे 'सेफ' शॉर्ट-टर्म डेब्ट फंड में बने रहने के लिए कहते हैं। ऐसे में समझते हैं कि अधिकांश म्युचुअल फंड निवेशक मध्यम (Medium) से लंबी अवधि के डेब्ट म्युचुअल फंड (Debt Mutual Fund) में निवेश करने की क्यों राय देते हैं।

संबंधित खबरें

सेबी के नियमों के मुताबिक, मध्यम से लंबी अवधि के फंडों को कर्ज और मुद्रा बाजार में मैकाले के पोर्टफोलियो की अवधि का चार से सात साल है। चूंकि ये योजनाएं लंबी अवधि के डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करती हैं, इसलिए इन्हें जोखिम भरा माना जाता है। यहां तक कि ब्याज दरों में मामूली सी भी बढ़ोतरी इन योजनाओं को बेहद जोखिम भरा और अस्थिर बना सकती हैं। सरल शब्दों में, ऐसे में निवेशक पैसे खो सकते हैं। यही कारण है कि सलाहकार अक्सर इन योजनाओं के बारे में बात नहीं करते हैं।

संबंधित खबरें

ब्याज दर बढ़ने का स्कीम्स पर पड़ता है असर

संबंधित खबरें
End Of Feed