कंपनियां भले न घटाए दाम, आपको इन कार्ड पर सस्ता मिलेगा पेट्रोल-डीजल
Best Petrol -Diesel Buying credit card in india 2023: ईंधन पर बचत करना काफी मुश्किल हो जाता है, लेकिन आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आसानी से फ्यूल खरीदने पर बचत कर सकते हैं।
पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही हैं।
Best Petrol -Diesel Buying credit card in india 2023: पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही हैं। ऐसे में ईंधन पर बचत करना काफी मुश्किल हो जाता है, लेकिन आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आसानी से फ्यूल खरीदने पर बचत कर सकते हैं। हम आपको ऐसे क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनसे आपको पेट्रोल सस्ता पड़ेगा, तो चलिए जानते हैं
HDFC इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड
एचडीएफसी इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड की ज्वाइनिंग और रिन्यूएबल मेंबर फीस 500 रुपये है। इस क्रेडिट कार्ड पर एक प्रतिशत के फ्यूल सरचार्ज की छूट मिलती है। हालांकि, इसे पाने के लिए आपको कम से कम 400 रुपये का लेनदेन करना होगा और 250 रुपये तक का कैशबैक प्रति ट्राजैक्शन आपको मिल सकता है।
फायदे
- 50 लीटर तक ईंधन आपको फ्री मिल सकता है।
- इंडियन ऑयल के पंप से फ्यूल डलवाने पर कुल खर्च का 5 प्रतिशत फ्यूल प्वाइंट्स (250 फ्यूल प्वाइंट्स प्रति महीने पहले 6 महीने और बाद के 6 महीने में अधिकतम 150 फ्यूल प्वाइंट्स) मिलते हैं।
- ग्रोसरी और बिल पेमेंट के भुगतान पर भी 5 प्रतिशत फ्यूल प्वाइंट्स (एक महीने में अधिक 100 फ्यूल प्वाइंट्स) मिलते हैं।
- एक फ्यूल प्वाइंट्स आप 150 रुपये की खरीद पर प्राप्त कर सकते हैं।
ICICI बैंक HPCL कोरल अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड
- इस क्रेडिट कार्ड की ज्वाइनिंग फीस 199 रुपये प्लस जीएसटी है। वार्षिक फीस दूसरे वर्ष से लगेगी जो कि 199 रुपये प्लस जीएसटी है।
- इस क्रेडिट कार्ड में एचपीसीएल के पंप से हर 100 रुपये के ईंधन पर 6 आईसीआईसीआई बैंक रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं।
- 2000 प्वाइंट्स कलेक्ट होने पर आपको 500 रुपये फ्यूल मिलता है।
- एचपीसीएल के पंप से ईंधन भराने पर 2.5 प्रतिशत कैशबैक और जीरो सरचार्ज का फायदा मिलता है।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन
बीपीसीएल पेट्रोल पंपों पर ईंधन खरीद पर 7.25% वैल्यू बैक 25X रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ मिलता है। 4000 रुपये तक के प्रत्येक बीपीसीएल लेनदेन पर 6.25% के साथ 1% ईंधन पर छूट मिलती है। इस कार्ड पर हर साल 1499 रुपये का चार्ज देना होगा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना
Vishal Mega Mart IPO GMP: विशाल मेगा मार्ट के IPO को सुस्त रेस्पॉन्स, फिर भी GMP दे रहा जोरदार प्रॉफिट का संकेत
One Mobikwik IPO GMP: One Mobikwik के IPO को जोरदार रेस्पॉन्स, 4.5 गुना हुआ सब्सक्राइब, 135 रु चल रहा GMP
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना में उछाल जारी, चांदी भी चमकी, जानें अपने शहर का ताजा भाव
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited