कंपनियां भले न घटाए दाम, आपको इन कार्ड पर सस्ता मिलेगा पेट्रोल-डीजल

Best Petrol -Diesel Buying credit card in india 2023: ईंधन पर बचत करना काफी मुश्किल हो जाता है, लेकिन आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आसानी से फ्यूल खरीदने पर बचत कर सकते हैं।

पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही हैं।

Best Petrol -Diesel Buying credit card in india 2023: पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही हैं। ऐसे में ईंधन पर बचत करना काफी मुश्किल हो जाता है, लेकिन आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आसानी से फ्यूल खरीदने पर बचत कर सकते हैं। हम आपको ऐसे क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनसे आपको पेट्रोल सस्ता पड़ेगा, तो चलिए जानते हैं

HDFC इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड

एचडीएफसी इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड की ज्वाइनिंग और रिन्यूएबल मेंबर फीस 500 रुपये है। इस क्रेडिट कार्ड पर एक प्रतिशत के फ्यूल सरचार्ज की छूट मिलती है। हालांकि, इसे पाने के लिए आपको कम से कम 400 रुपये का लेनदेन करना होगा और 250 रुपये तक का कैशबैक प्रति ट्राजैक्शन आपको मिल सकता है।

फायदे

  • 50 लीटर तक ईंधन आपको फ्री मिल सकता है।
  • इंडियन ऑयल के पंप से फ्यूल डलवाने पर कुल खर्च का 5 प्रतिशत फ्यूल प्वाइंट्स (250 फ्यूल प्वाइंट्स प्रति महीने पहले 6 महीने और बाद के 6 महीने में अधिकतम 150 फ्यूल प्वाइंट्स) मिलते हैं।
  • ग्रोसरी और बिल पेमेंट के भुगतान पर भी 5 प्रतिशत फ्यूल प्वाइंट्स (एक महीने में अधिक 100 फ्यूल प्वाइंट्स) मिलते हैं।
  • एक फ्यूल प्वाइंट्स आप 150 रुपये की खरीद पर प्राप्त कर सकते हैं।
End Of Feed