मां-बाप के लिए करना चाहते हैं निवेश,तो इन स्कीम में सबसे ज्यादा फायदा
Schemes for Senior citizen and Parents: प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई सामाजिक सुरक्षा और पेंशन योजना है। इसे LIC द्वारा ऑपरेट किया जाता है। प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना के तहत अधिकतम निवेश की सीमा 15 लाख रुपए है।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्कीम
Schemes for Senior citizen and Parents:यह समय ऊंची ब्याज दरों का है। और उसका ज्यादा फायदा सीनियर सिटीजन को मिल सकता है। ऐसे में अगर वरिष्ठ नागरिक के रूप में या किसी व्यक्ति को अपने माता-पिता के लिए निवेश करना है, तो इस समय 2 स्कीम ऐसी है। जिनमें निवेश कर ऊंचा रिटर्न पाया जा सकता है। इसके तहत निवेश के लिए प्रधान मंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) अच्छा विकल्प बन सकती है। इन स्कीम की खासियत यह है कि इनके जरिए हर महने इनकम हो सकती है।
प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना
प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई सामाजिक सुरक्षा और पेंशन योजना है। इसे LIC द्वारा ऑपरेट किया जाता है। प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना के तहत अधिकतम निवेश की सीमा 15 लाख रुपए है। इसमें अगर पति-पत्नी दोनों सीनियर सिटीजन कैटेगरी में हैं, तो अलग अलग 15 लाख रुपये निवेश कर सकते हैंष इस योजना में 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोग मासिक या सालाना पेंशन प्लान चुन सकते हैं। स्कीम पर 7.40 फीसदी की दर से ब्याज हासिल कर सकते हैं। प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 है।
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम यह पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स स्कीम है। बजट में नए प्रावधान के बाद अब यह कहीं ज्यादा आकर्षक हो गई है। एक अप्रैल 2023 से इस स्कीम में अब जमा की अधिकतम लिमिट 15 लाख की जगह 30 लाख रुपये कर दी है। साथ ही केंद्र सरकार ने एक जनवरी से स्कीम के लिए ब्याज दर भी बढ़ाकर 8 फीसदी सालाना कर दिया है। यही नहीं अगर पति और पत्नी दोनों सीनियर सिटीजन हैं, तो वह 2 अकाउंट खोलकर 30 लाख -30 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं। और उस 8 फीसदी सालाना की दर से ब्याज हासिल कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited