Best Sectors Of Last Week: आईटी-मेटल्स समेत 4 सेक्टरों में हुई जमकर खरीदारी, निवेशकों ने जमकर की कमाई

Top Sectors Of The Week: इंफोसिस ने 6% की बढ़त हासिल की। विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, एलटीआईमाइंडट्री और एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज में 6-12% की तेजी आई।

सप्ताह के शीर्ष सेक्टर

मुख्य बातें
  • आईटी, मेटल्स और इंफ्रास्ट्रक्चर में आई तेजी
  • बीते हफ्ते रियल्टी शेयरों ने भी किया कमाल
  • निवेशकों को जमकर फायदा हुआ

Top Sectors Of The Week: बीते सप्ताह में शेयर बाजार में तेजी आई। बेंचमार्क निफ्टी50 और सेंसेक्स ने मिड-नवंबर के बाद से सबसे अधिक साप्ताहिक बढ़ोतरी हासिल की। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 1,600 अंक या 2.4% से अधिक चढ़ा और शुक्रवार को 71483.75 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। बीते हफ्ते जिन 4 सेक्टरों में सबसे अधिक तेजी आई, उनमें आईटी, मेटल्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल्टी शामिल हैं। एसएंडपी बीएसई आईटी इंडेक्स पिछले सप्ताह लगभग 7% बढ़ा। इसकी कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 9% से अधिक की मजबूती आई। वहीं इंफोसिस ने 6% की बढ़त हासिल की। विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, एलटीआईमाइंडट्री और एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज में 6-12% की तेजी आई। इससे निवेशकों को जमकर फायदा हुआ।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

मेटल इंडेक्स

एसएंडपी बीएसई मेटल इंडेक्स पिछले हफ्ते 4.5% बढ़ा और शुक्रवार को ऑल-टाइम हाई तक पहुंच गया। सेल में 14% की तेजी आई, जबकि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने 7% लाभ दर्ज किया। जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और वेदांता में पिछले हफ्ते 3-6% से ज्यादा की तेजी आई।

संबंधित खबरें
End Of Feed