Best Shares of The Week: 5 दिन में 83% तक फायदा कराने वाले पांच शेयर, क्रिसमस से पहले मिला निवेशकों को गिफ्ट

Best Shares of The Week: टाइम्स गारंटी के शेयर ने बीते हफ्ते 82.92 फीसदी का रिटर्न दिया। सप्ताह के दौरान कंपनी का शेयर 82.53 रु से 150.96 रु पर पहुंच गया। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 5 फीसदी की मजबूती के साथ 150.96 रु पर बंद हुआ है।

Best Shares of The Week

शेयर बाजार के टॉप 5 स्टॉक्स

मुख्य बातें
  • 5 शेयरों ने दिया भारी रिटर्न
  • 83 फीसदी तक कराया फायदा
  • टाइम्स गारंटी रही सबसे आगे
Best Shares of The Week: पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 0.52 प्रतिशत या 376.79 अंक गिरकर 71,106.96 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 107.25 अंक या 0.49 प्रतिशत गिरकर 21,349.40 पर बंद हुआ। 20 दिसंबर को सेंसेक्स और निफ्टी क्रमशः 71,913.07 और 21,593 के नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचे। बीते हफ्ते 5 शेयरों ने निवेशकों को 83 फीसदी तक रिटर्न दिया है। इनमें टाइम्स गारंटी (Times Guaranty), मिस्किटा इंजीनियरिंग (Misquita Engineering), स्मार्ट फिनसेक (Smart Finsec), पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) और भारत इम्यूनोलॉजिकल्स (Bharat Immunologicals) शामिल हैं।

टाइम्स गारंटी

टाइम्स गारंटी के शेयर ने बीते हफ्ते 82.92 फीसदी का रिटर्न दिया। सप्ताह के दौरान कंपनी का शेयर 82.53 रु से 150.96 रु पर पहुंच गया। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 5 फीसदी की मजबूती के साथ 150.96 रु पर बंद हुआ है।

मिस्किटा इंजीनियरिंग

मिस्किटा इंजीनियरिंग के शेयर ने बीते हफ्ते 67.65 फीसदी का रिटर्न दिया। सप्ताह के दौरान कंपनी का शेयर 39.60 रु से 66.39 रु पर पहुंच गया। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 5 फीसदी की मजबूती के साथ 66.39 रु पर बंद हुआ है।

स्मार्ट फिनसेक

स्मार्ट फिनसेक के शेयर ने बीते हफ्ते 60.78 फीसदी का रिटर्न दिया। सप्ताह के दौरान कंपनी का शेयर 10.99 रु से 17.67 रु पर पहुंच गया। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 5 फीसदी की मजबूती के साथ 17.67 रु पर बंद हुआ है।

पीसी ज्वैलर

पीसी ज्वैलर के शेयर ने बीते हफ्ते 59.35 फीसदी का रिटर्न दिया। सप्ताह के दौरान कंपनी का शेयर 32.50 रु से 51.79 रु पर पहुंच गया। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 8.8 फीसदी की मजबूती के साथ 51.79 रु पर बंद हुआ है।

भारत इम्यूनोलॉजिकल्स

भारत इम्यूनोलॉजिकल्स के शेयर ने बीते हफ्ते 56.72 फीसदी का रिटर्न दिया। सप्ताह के दौरान कंपनी का शेयर 25.97 रु से 40.70 रु पर पहुंच गया। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 20 फीसदी की मजबूती के साथ 40.70 रु पर बंद हुआ है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयरों के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited