Best Shares of The Week: 5 दिन में 83% तक फायदा कराने वाले पांच शेयर, क्रिसमस से पहले मिला निवेशकों को गिफ्ट

Best Shares of The Week: टाइम्स गारंटी के शेयर ने बीते हफ्ते 82.92 फीसदी का रिटर्न दिया। सप्ताह के दौरान कंपनी का शेयर 82.53 रु से 150.96 रु पर पहुंच गया। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 5 फीसदी की मजबूती के साथ 150.96 रु पर बंद हुआ है।

शेयर बाजार के टॉप 5 स्टॉक्स

मुख्य बातें
  • 5 शेयरों ने दिया भारी रिटर्न
  • 83 फीसदी तक कराया फायदा
  • टाइम्स गारंटी रही सबसे आगे

Best Shares of The Week: पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 0.52 प्रतिशत या 376.79 अंक गिरकर 71,106.96 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 107.25 अंक या 0.49 प्रतिशत गिरकर 21,349.40 पर बंद हुआ। 20 दिसंबर को सेंसेक्स और निफ्टी क्रमशः 71,913.07 और 21,593 के नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचे। बीते हफ्ते 5 शेयरों ने निवेशकों को 83 फीसदी तक रिटर्न दिया है। इनमें टाइम्स गारंटी (Times Guaranty), मिस्किटा इंजीनियरिंग (Misquita Engineering), स्मार्ट फिनसेक (Smart Finsec), पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) और भारत इम्यूनोलॉजिकल्स (Bharat Immunologicals) शामिल हैं।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें - Mutual Fund Industry: म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने की शानदार वापसी, 49 लाख करोड़ रु की हुई एसेट अंडर मैनेजमेंट, SIP का दिखा कमाल
संबंधित खबरें

टाइम्स गारंटी

टाइम्स गारंटी के शेयर ने बीते हफ्ते 82.92 फीसदी का रिटर्न दिया। सप्ताह के दौरान कंपनी का शेयर 82.53 रु से 150.96 रु पर पहुंच गया। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 5 फीसदी की मजबूती के साथ 150.96 रु पर बंद हुआ है।
संबंधित खबरें
End Of Feed