Best Shares Of The Week: ये हैं 4 दिन में 90 फीसदी तक रिटर्न देने वाले शेयर, 5 लाख को बना दिया 9.5 लाख

Best Shares Of The Week: श्यामकमल इनवेस्टमेंट्स का शेयर बीते हफ्ते 3.51 रु से 6.66 रु पहुंच गया। इससे निवेशकों को 89.74 फीसदी रिटर्न मिला। अगर किसी ने श्यामकमल इनवेस्टमेंट्स में 5 लाख रु का निवेश किया होता तो वो 9.5 लाख रु बन गए होते।

Best Shares Of The Week

सप्ताह के बेस्ट शेयर

मुख्य बातें
  • बीते हफ्ते शेयर बाजार में आई तेजी
  • 5 शेयरों ने दिया 90 फीसदी तक रिटर्न
  • श्यामकमल इनवेस्टमेंट्स का शेयर 3.51 रु से 6.66 रु पहुंचा
Best Shares Of The Week: पिछले कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार में केवल 4 ही दिन कारोबार हुआ। क्योंकि सोमवार क्रिसमस के कारण शेयर बाजार बंद रहा था। 29 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में निफ्टी 50 382 अंक या 1.8 प्रतिशत बढ़कर 21,731 पर पहुंच गया, और बीएसई सेंसेक्स 1,133 अंक या 1.6 प्रतिशत बढ़कर 72,240 पर पहुंच गया। बीते हफ्ते निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप 100 में क्रमशः 2.4 प्रतिशत और 2 प्रतिशत की तेजी आई। इस दौरान 5 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने निवेशकों को 4 ही दिन में 90 फीसदी रिटर्न दिया है। इनमें श्यामकमल इनवेस्टमेंट्स (Shyamkamal Investments), सिकोज़ी रियल्टर्स (Sikozy Realtors), वीएल ई-गवर्नेंस (VL E-Governance), कैटविज़न लिमिटेड (Catvision Ltd) और त्रिवेणी एंटरप्राइजेज (Triveni Enterprises) शामिल हैं।

श्यामकमल इनवेस्टमेंट्स

श्यामकमल इनवेस्टमेंट्स का शेयर बीते हफ्ते 3.51 रु से 6.66 रु पहुंच गया। इससे निवेशकों को 89.74 फीसदी रिटर्न मिला। अगर किसी ने श्यामकमल इनवेस्टमेंट्स में 5 लाख रु का निवेश किया होता तो वो 9.5 लाख रु बन गए होते।

सिकोज़ी रियल्टर्स

सिकोज़ी रियल्टर्स का शेयर बीते हफ्ते 0.95 रु से 1.71 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 4 ही दिन में 80 फीसदी का रिटर्न मिला।

वीएल ई-गवर्नेंस

वीएल ई-गवर्नेंस के शेयर ने भी काफी दमदार परफॉर्मेंस किया। इसका शेयर 34.72 रु से 60.47 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 74.16 फीसदी रिटर्न मिला।

कैटविज़न लिमिटेड

कैटविज़न लिमिटेड का शेयर 17.70 रु से 30.82 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 74.12 फीसदी फायदा हुआ।

त्रिवेणी एंटरप्राइजेज

वहीं त्रिवेणी एंटरप्राइजेज ने निवेशकों को 55.12 फीसदी फायदा कराया। बीते हफ्ते इसका शेयर 3.03 रु से 4.70 रु पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयरों के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited