Best Shares of The Week: पांच दिन में 76 फीसदी तक रिटर्न देने वाले 5 शेयर, 2 लाख के बन गए 3.5 लाख
Best Shares of The Week: बीते हफ्ते वीसीयू डेटा मैनेजमेंट का शेयर 5.99 रु से 10.56 रु पर पहुंच गया। इसने निवेशकों को 76.29 फीसदी रिटर्न दिया। इतने रिटर्न से निवेशकों के 2 लाख रु 3.6 लाख रु से अधिक बन गए।
हफ्ते के बेस्ट शेयर
- बीते हफ्ते शेयर बाजार में आई तेजी
- 3.5 फीसदी मजबूत हुए सेंसेक्स-निफ्टी
- 5 शेयरों ने दिया 76 फीसदी तक रिटर्न
Best Shares of The Week: पिछले हफ्ते के दौरान शेयर बाजार में भारी तेजी आई। सेंसेक्स-निफ्टी के साथ-साथ बैंक निफ्टी भी नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 50 702 अंक या 3.46 प्रतिशत बढ़कर 20,969 पर बंद हुआ। इसमें आई 3.46 फीसदी की मजबूती जुलाई 2022 के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त है। जबकि बीएसई सेंसेक्स 2,344 अंक या 3.47 प्रतिशत बढ़कर 69,826 पर पहुंच गया। बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेद, ऊर्जा, इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी, मेटल, तेल और गैस और ऑटो शेयरों ने बाजार को सपोर्ट दिया, जबकि एफएमसीजी और फार्मा शेयर दबाव में रहे। 5 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने निवेशकों को 5 ही दिन में 76 फीसदी से अधिक तक रिटर्न दिया।
संबंधित खबरें
वीसीयू डेटा मैनेजमेंट (VCU Data Management)
बीते हफ्ते वीसीयू डेटा मैनेजमेंट का शेयर 5.99 रु से 10.56 रु पर पहुंच गया। इसने निवेशकों को 76.29 फीसदी रिटर्न दिया। इतने रिटर्न से निवेशकों के 2 लाख रु 3.6 लाख रु से अधिक बन गए। शुक्रवार को ये 20 फीसदी की मजबूती के साथ 10.56 रु पर बंद हुआ।
अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas)
बीते हफ्ते अडानी टोटल गैस का शेयर 701.25 रु से 1155.80 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 64.82 फीसदी रिटर्न मिला। इतने रिटर्न से निवेशकों के 3 लाख रु करीब 5 लाख रु बन गए होंगे। शुक्रवार को ये 0.28 फीसदी की कमजोरी के साथ 1155.80 रु पर बंद हुआ।
ब्लूम इंडस्ट्रीज (Bloom Industries)
ब्लूम इंडस्ट्रीज का शेयर 22.01 रु से 34.70 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 57.66 फीसदी रिटर्न मिला। इतने रिटर्न से भी निवेशकों के 2 लाख रु 3 लाख रु से अधिक में कंवर्ट हो गए। शुक्रवार को ये 8.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 34.70 रु पर बंद हुआ।
नेशनल फिटिंग्स (National Fittings)
नेशनल फिटिंग्स का शेयर 120.65 रु से 186 रु पर पहुंच गया। इसने निवेशकों को 54.16 फीसदी रिटर्न दिया। इस शेयर ने भी निवेशकों के 2 लाख रु 3 लाख रु से अधिक बना दिए। शुक्रवार को ये 1.72 फीसदी की मजबूती के साथ 186 रु पर बंद हुआ।
अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy)
अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 1,026.55 रु से 1,550.55 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 51.04 फीसदी रिटर्न मिला। इस शेयर ने भी निवेशकों के 2 लाख रु को 3 लाख रु बना दिए। शुक्रवार को ये 4.55 फीसदी की कमजोरी के साथ 1550.55 रु पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयरों के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
7th Pay Commission: बेसिक सैलरी में मिल जाएगा महंगाई भत्ता? क्या है सरकार की तैयारी, जान लीजिए
Swiggy IPO Allotment Status Check Online: कैसे चेक करें स्विगी IPO का अलॉटमेंट, यहां जानें सबसे आसान तरीका
ACME Solar Holdings IPO Allotment Date And Time: पैसा लगाने के बाद अलॉटमेंट का कर रहे इंतजार? जानें कब होगा अलॉटमेंट और कैसे करेंगे चेक
Swiggy और Zomato ने तोड़े व्यापार संबंधित नियम, CCI की जांच में हुआ खुलासा
5G service: केंद्र सरकार हाईस्पीड, अल्ट्रा-लो लेटेंसी 5जी सर्विस के लिए टेक्नोलॉजी करेगी विकसित
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited