होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Best Shares of The Week: पांच दिन में 76 फीसदी तक रिटर्न देने वाले 5 शेयर, 2 लाख के बन गए 3.5 लाख

Best Shares of The Week: बीते हफ्ते वीसीयू डेटा मैनेजमेंट का शेयर 5.99 रु से 10.56 रु पर पहुंच गया। इसने निवेशकों को 76.29 फीसदी रिटर्न दिया। इतने रिटर्न से निवेशकों के 2 लाख रु 3.6 लाख रु से अधिक बन गए।

Best Shares of The WeekBest Shares of The WeekBest Shares of The Week

हफ्ते के बेस्ट शेयर

मुख्य बातें
  • बीते हफ्ते शेयर बाजार में आई तेजी
  • 3.5 फीसदी मजबूत हुए सेंसेक्स-निफ्टी
  • 5 शेयरों ने दिया 76 फीसदी तक रिटर्न

Best Shares of The Week: पिछले हफ्ते के दौरान शेयर बाजार में भारी तेजी आई। सेंसेक्स-निफ्टी के साथ-साथ बैंक निफ्टी भी नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 50 702 अंक या 3.46 प्रतिशत बढ़कर 20,969 पर बंद हुआ। इसमें आई 3.46 फीसदी की मजबूती जुलाई 2022 के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त है। जबकि बीएसई सेंसेक्स 2,344 अंक या 3.47 प्रतिशत बढ़कर 69,826 पर पहुंच गया। बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेद, ऊर्जा, इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी, मेटल, तेल और गैस और ऑटो शेयरों ने बाजार को सपोर्ट दिया, जबकि एफएमसीजी और फार्मा शेयर दबाव में रहे। 5 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने निवेशकों को 5 ही दिन में 76 फीसदी से अधिक तक रिटर्न दिया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

वीसीयू डेटा मैनेजमेंट (VCU Data Management)

संबंधित खबरें
End Of Feed