Best Stock of Last Week: बीते हफ्ते इन 5 शेयरों ने कराया सबसे ज्यादा फायदा, 87 फीसदी तक दिया रिटर्न

Best Stock of Last Week: बीते हफ्ते के दौरान शुभम पॉलीस्पिन का शेयर 19.76 रु से 36.94 रु पर पहुंच गया और इसने निवेशकों को 87 फीसदी रिटर्न दिया। इससे निवेशकों के 2 लाख रु 3.74 लाख रु बन गए। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 9.97 फीसदी की मजबूती के साथ 36.94 रु पर बंद हुआ।

पिछले हफ्ते के बेस्ट शेयर

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में बीते हफ्ते आई तेजी
  • कई शेयरों में आई जोरदार मजबूती
  • 87 फीसदी तक उछले शेयर

Best Stock of Last Week: बीते कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार में भारी तेजी आई। बीएसई सेंसेक्स 2.37 प्रतिशत बढ़ा और 71,605 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद 71,483 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 2.32 प्रतिशत बढ़ा और 21,492.30 के नए रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद 21,456 पर बंद हुआ। बीते हफ्ते में निफ्टी मिडकैप 100 में 2.67 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 3.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। सभी सेक्टोरल इंडेक्ट हरे निशान में बंद हुए। इस दौरान 5 शेयर ऐसे रहे, जिनमें 87 फीसदी तक मजबूती आई।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

शुभम पॉलीस्पिन (Shubham Polyspin)

संबंधित खबरें
End Of Feed