Best Stock of Last Week: बीते हफ्ते इन 5 शेयरों ने कराया सबसे ज्यादा फायदा, 87 फीसदी तक दिया रिटर्न
Best Stock of Last Week: बीते हफ्ते के दौरान शुभम पॉलीस्पिन का शेयर 19.76 रु से 36.94 रु पर पहुंच गया और इसने निवेशकों को 87 फीसदी रिटर्न दिया। इससे निवेशकों के 2 लाख रु 3.74 लाख रु बन गए। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 9.97 फीसदी की मजबूती के साथ 36.94 रु पर बंद हुआ।



पिछले हफ्ते के बेस्ट शेयर
- शेयर बाजार में बीते हफ्ते आई तेजी
- कई शेयरों में आई जोरदार मजबूती
- 87 फीसदी तक उछले शेयर
Best Stock of Last Week: बीते कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार में भारी तेजी आई। बीएसई सेंसेक्स 2.37 प्रतिशत बढ़ा और 71,605 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद 71,483 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 2.32 प्रतिशत बढ़ा और 21,492.30 के नए रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद 21,456 पर बंद हुआ। बीते हफ्ते में निफ्टी मिडकैप 100 में 2.67 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 3.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। सभी सेक्टोरल इंडेक्ट हरे निशान में बंद हुए। इस दौरान 5 शेयर ऐसे रहे, जिनमें 87 फीसदी तक मजबूती आई।
शुभम पॉलीस्पिन (Shubham Polyspin)
बीते हफ्ते के दौरान शुभम पॉलीस्पिन का शेयर 19.76 रु से 36.94 रु पर पहुंच गया और इसने निवेशकों को 87 फीसदी रिटर्न दिया। इससे निवेशकों के 2 लाख रु 3.74 लाख रु बन गए। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 9.97 फीसदी की मजबूती के साथ 36.94 रु पर बंद हुआ।
ईस्ट वेस्ट होल्डिंग्स (East West Holdings)
बीते हफ्ते के दौरान ईस्ट वेस्ट होल्डिंग्स का शेयर 6.37 रु से 10.56 रु पर पहुंच गया और इसने निवेशकों को 65.78 फीसदी रिटर्न दिया। इससे निवेशकों के 2 लाख रु 3.31 लाख रु बन गए। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 9.89 फीसदी की मजबूती के साथ 10.56 रु पर बंद हुआ।
बायोजेन फार्माकेम (Biogen Pharmachem)
इसका शेयर 1 रु से 1.61 रु पर पहुंच गया और इसने निवेशकों को 61 फीसदी रिटर्न दिया। इससे निवेशकों के 2 लाख रु 3.22 लाख रु बन गए। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 9.52 फीसदी की मजबूती के साथ 1.61 रु पर बंद हुआ।
सायबर मीडिया (Cyber Media)
इसका शेयर 20.36 रु से 31.76 रु पर पहुंच गया और इसने निवेशकों को 55.99 फीसदी रिटर्न दिया। इससे निवेशकों के 2 लाख रु 3.12 लाख रु बन गए। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 9.97 फीसदी की मजबूती के साथ 31.76 रु पर बंद हुआ।
इंडियन रिन्यूएबल (Indian Renewable)
इसका शेयर 70.85 रु से 108.19 रु पर पहुंच गया और इसने निवेशकों को 52.7 फीसदी रिटर्न दिया। इससे निवेशकों के 2 लाख रु 3.04 लाख रु बन गए। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 10 फीसदी की कमजोरी के साथ 108.19 रु पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर 5 शेयरों के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
Gold-Silver Price Today 24 March 2025: और घटे सोना-चांदी के दाम, चेक करें अपने शहर के रेट
Period Leave: जोमैटो, स्विगी, L&T के बाद एसर इंडिया ने शुरू की नई पहल, महिलाओं को देगी पीरियड लीव
क्रेडिट कार्ड EMI बनाम पर्सनल लोन: जानिए बड़े खर्चों के लिए कौन बेहतर?
What is stop-loss: स्टॉप-लॉस ऑर्डर क्या है? जानते हैं लगाने का सही तरीका, फिर हुआ मार्केट क्रैश तो बनेगा कवच
IREDA Share Price: 1 हफ्ते में 20% उछली, क्या अब खरीदना सही रहेगा
Good Morning Images, Quotes in Hindi: मंगलवार की सुहानी सुबह यूं बनेगी और खूबसूरत, बस अपनों को भेजें ये गुड मॉर्निंग कोट्स, शायरी
पाकिस्तान को PoK खाली करना होगा- UN में भारत की दो टूक, आतंकवाद पर फिर दिखाया आइना
IPL 2025, GT vs PBKS Live Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा गुजरात और पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबला
GT vs PBKS Aaj Ka Match Kaun Jitega: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
Who Won Yesterday IPL Match 24 March 2025, DC vs LSG: कल का मैच कौन जीता? Delhi Capitals vs Lucknow Super Gaints, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में दिल्ली ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited