Best Shares Of Week: सिर्फ चार दिन में इन शेयरों ने कराया 55 फीसदी तक फायदा, 4 लाख के बन गए 6 लाख
Highest Return Giving Shares: बीते हफ्ते वार्डविज़ार्ड फूड्स का शेयर 21.98 रु से 33.97 रु पर पहुंच गया। इसने निवेशकों को 54.55 फीसदी रिटर्न दिया। इतने रिटर्न से निवेशकों के 4 लाख रु 6 लाख रु से अधिक बन गए। शुक्रवार को ये 11.30 फीसदी की मजबूती के साथ 33.97 रु पर बंद हुआ।
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर
मुख्य बातें
- बीते हफ्ते 5 शेयरों ने दिया 55 फीसदी तक रिटर्न
- निवेशकों के 4 लाख बना दिए 6 लाख
- वार्डविज़ार्ड फूड्स ने कराया 55 फीसदी से अधिक फायदा
Highest Return Giving Shares: 1 दिसंबर को खत्म हुए कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार (Stock Market) ऊपर चढ़ा। निफ्टी 50 (Nifty 50) 473 अंक या 2.4 प्रतिशत बढ़कर 20,268 पर और बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 1,511 अंक या 2.3 प्रतिशत उछलकर 67,481 पर बंद हुआ।संबंधित खबरें
बाजार में तेजी के बीच 5 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने 4 ही दिन में निवेशकों को भारी रिटर्न दिया। 27 नवंबर को शेयर बाजार गुरु नानक जयंती के कारण बंद रहा था। इसलिए हफ्ते में केवल 4 ही दिन कारोबार हुआ। आगे जानिए बीते हफ्ते सबसे अधिक रिटर्न देने वाले शेयरों के नाम।संबंधित खबरें
वार्डविज़ार्ड फूड्स (Wardwizard Foods)
बीते हफ्ते वार्डविज़ार्ड फूड्स का शेयर 21.98 रु से 33.97 रु पर पहुंच गया। इसने निवेशकों को 54.55 फीसदी रिटर्न दिया। इतने रिटर्न से निवेशकों के 4 लाख रु 6 लाख रु से अधिक बन गए। शुक्रवार को ये 11.30 फीसदी की मजबूती के साथ 33.97 रु पर बंद हुआ।संबंधित खबरें
सॉलिटेयर मशीन टूल्स (Solitaire Machine Tools)
बीते हफ्ते सॉलिटेयर मशीन टूल्स का शेयर 68.56 रु से 94.95 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 38.49 फीसदी रिटर्न मिला। इतने रिटर्न से निवेशकों के 3 लाख रु 4 लाख रु से अधिक बन गए होंगे। शुक्रवार को ये 14.33 फीसदी की मजबूती के साथ 94.95 रु पर बंद हुआ।संबंधित खबरें
एचआईएम टेक्नोफोर्ज (HIM Teknoforge)
एचआईएम टेक्नोफोर्ज का शेयर 127.55 रु से 172.85 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 35.5 फीसदी रिटर्न मिला। इतने रिटर्न से भी निवेशकों के 3 लाख रु 4 लाख रु से अधिक में कंवर्ट हो गए। शुक्रवार को ये 1.79 फीसदी की कमजोरी के साथ 172.85 रु पर बंद हुआ।संबंधित खबरें
उदय ज्वैलरी (Uday Jewellery)
उदय ज्वैलरी का शेयर 127.25 रु से 170.60 रु पर पहुंच गया। इसने निवेशकों को 34.07 फीसदी रिटर्न दिया। इस शेयर ने भी निवेशकों के 3 लाख रु 4 लाख रु से अधिक बना दिए। शुक्रवार को ये 7.36 फीसदी की मजबूती के साथ 170.60 रु पर बंद हुआ।संबंधित खबरें
नेचुरो इंडियाबुल (Naturo Indiabull)
नेचुरो इंडियाबुल का शेयर 12.58 रु से 16.83 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 33.78 फीसदी रिटर्न मिला। इस शेयर ने भी निवेशकों के 3 लाख रु को 4 लाख रु बना दिए। शुक्रवार को ये 4.79 फीसदी की मजबूती के साथ 16.83 रु पर बंद हुआ।संबंधित खबरें
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयरों के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited