Best Shares Of Week: सिर्फ चार दिन में इन शेयरों ने कराया 55 फीसदी तक फायदा, 4 लाख के बन गए 6 लाख

Highest Return Giving Shares: बीते हफ्ते वार्डविज़ार्ड फूड्स का शेयर 21.98 रु से 33.97 रु पर पहुंच गया। इसने निवेशकों को 54.55 फीसदी रिटर्न दिया। इतने रिटर्न से निवेशकों के 4 लाख रु 6 लाख रु से अधिक बन गए। शुक्रवार को ये 11.30 फीसदी की मजबूती के साथ 33.97 रु पर बंद हुआ।

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर

मुख्य बातें
  • बीते हफ्ते 5 शेयरों ने दिया 55 फीसदी तक रिटर्न
  • निवेशकों के 4 लाख बना दिए 6 लाख
  • वार्डविज़ार्ड फूड्स ने कराया 55 फीसदी से अधिक फायदा
Highest Return Giving Shares: 1 दिसंबर को खत्म हुए कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार (Stock Market) ऊपर चढ़ा। निफ्टी 50 (Nifty 50) 473 अंक या 2.4 प्रतिशत बढ़कर 20,268 पर और बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 1,511 अंक या 2.3 प्रतिशत उछलकर 67,481 पर बंद हुआ।
संबंधित खबरें
बाजार में तेजी के बीच 5 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने 4 ही दिन में निवेशकों को भारी रिटर्न दिया। 27 नवंबर को शेयर बाजार गुरु नानक जयंती के कारण बंद रहा था। इसलिए हफ्ते में केवल 4 ही दिन कारोबार हुआ। आगे जानिए बीते हफ्ते सबसे अधिक रिटर्न देने वाले शेयरों के नाम।
संबंधित खबरें
End Of Feed