Best Stocks To BUY: L&T और ACC Cement Share से कमाई का अवसर! Expert से जानें Stop Loss
Best Stocks To BUY: एक्सपर्ट ने L&T Share की खरीदारी के लिए Share Price Target 3300 बताया है। इसके साथ ही उन्होंने इस शेयर की खरीदारी के लिए Stop-Loss भी बताया है।
Best Stocks To BUY: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए एक्सपर्ट ने कमाई कराने वाले दो शेयर्स की जानकारी दी है। साथ ही इन दोनों ही शेयरों की खरीदारी के लिए Share Price Target और Stop-Loss भी बताया है। वैसे निवेशक जो निवेश के लिए शेयरों की तलाश में हैं वे इन शेयरों की खरीदारी करने की प्लानिंग कर सकते हैं। एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए दो शेयर Larsen and Toubro Share (L&T Share)और ACC Cement Share बताया है। तो आइए जानते हैं इन दोनों ही शेयरों को लेकर क्या है एक्सपर्ट की राय...
Best Stocks To BUY: L&T Share
ET Now Swadesh को जानकारी शेयर करते हुए एक्सपर्ट और Hedged के राहुल घोष ने निवेश के लिए पहला शेयर L&T Share बताया है। उन्होंने कहा है कि इस शेयर में आप खरीदारी की प्लानिंग कर सकते हैं। एक्सपर्ट ने L&T Share की खरीदारी के लिए Share Price Target 3300 बताया है। इसके साथ ही उन्होंने इस शेयर की खरीदारी के लिए Stop-Loss भी बताया है। एक्सपर्ट राहुल ने L&T Share की खरीदारी के लिए Stop-Loss-3036 रुपये बताया है।
ACC Cement Share को 1990 के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह
एक्सपर्ट राहुल घोष ने निवेश के लिए दूसरा शेयर ACC Cement Share बताया है। उन्होंने इस शेयर की खरीदारी की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने कहा कि आप इस शेयर को 1990 के टारगेट के साथ खरीद सकते हैं। उन्होंने इस शेयर में आने वाले दिनों में अच्छे प्रदर्शन की भी उम्मीद जताई है। इसके अलावा एक्सपर्ट ने इस शेयर में निवेश के लिए Stop-Loss भी बताया है। एक्सपर्ट राहुल घोष ने ACC Cement Share में निवेश के लिए Stop-Loss 1820 का बताया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited