Best Stocks To BUY: LIC और Dixon Tech शेयर में कमाई का मौका! एक्सपर्ट से जानें टारगेट और स्टॉप लॉस
Best Stocks To BUY: LIC Share में बहुत ही शानदार अप मूव दिखने को मिल रहा है। Stock में Profit Booking आई, वहां पर एक Positive Revesal RSI के साथ बनाया और वहां पर एक अप मूव भी आया।
Best Stocks To BUY: यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो एक्सपर्ट ने यहां LIC Share और Dixon Tech Share में निवेश की राय दी है। एक्सपर्ट ने इसके साथ ही इन दोनों ही शेयरों में निवेश के लिए Share Price Target और Stop-Loss भी बताया है। ET Now Swadesh के खास शो में एक्सपर्ट आदित्य अरोड़ा ने पहला शेयर निवेश के लिए LIC Share बताया है। संबंधित खबरें
Share Price Target: LIC Share
उन्होंने कहा, "पहला शेयर LIC Share है। इस स्टॉक में बहुत ही शानदार अप मूव दिखने को मिल रहा है। Stock में Profit Booking आई, वहां पर एक Positive Revesal RSI के साथ बनाया और वहां पर एक अप मूव भी आया। करेंट लेवल से इस शेयर की खरीदारी की राय है।" उन्होंने LIC Share की खरीदारी के लिए Share Price Target 568 बताया है। इसके साथ ही एक्सपर्ट ने इसमें निवेश के लिए Stop-Loss 526 रखा है।संबंधित खबरें
Dixon Tech Share को लेकर क्या बोले एक्सपर्ट?
एक्सपर्ट आदित्य ने दूसरा शेयर निवेश के लिए Dixon Tech Share बताया है। उन्होंने कहा,"Dixon Tech Share बहुत ही मजबूत स्टॉक है। कई छोटे Correction के बाद मुझे लग रहा है कि अब इसमें अप मूव आने वाला है।" एक्सपर्ट ने Dixon Tech Share की खरीदारी की राय दी है। उन्होंने इस शेयर में निवेश के लिए Share Price Target 7000 बताया है। इसके साथ ही उन्होंने इस शेयर के लिए Stop-Loss 6450 का बताया है।संबंधित खबरें
Watch Video: यहां देखें पूरा Videoसंबंधित खबरें
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited