Video: Tata Communications सहित इन 4 शेयरों से कमाई का मौका! एक्सपर्ट से जानें Share Price Target और Stop-Loss

Best Stocks To BUY: इन शेयरों में टाटा कम्यूनिकेशंस शेयर (Tata Communications Share), कैस्ट्रॉल इंडिया शेयर (Castrol India Share), स्वॉन एनर्जी स्टॉक (Swan Energy Stock) और मास्टेक शेयर (Mastek Share) शामिल हैं।

Video: Tata Communications सहित इन 4 शेयरों से कमाई का मौका! एक्सपर्ट से जानें Share Price Target और Stop-Loss

Best Stocks To BUY: Share Market में यदि आप पैसे लगाते हैं तो यह खबर आपके काम की है। हम यहां आपको ET Now Swadesh के खास शो में एक्सपर्ट्स द्वारा बताए गए चार स्टॉक्स में निवेश करने की रणनीति के बारे में बता रहे हैं। एक्सपर्ट ने इन शेयरों में निवेश करने के लिए Share Price Target और Stop-Loss की जानकारी दी है। एक्सपर्ट्स ने जिन स्टॉक्स में निवेश की रणनिति बताई है उनमें टाटा कम्यूनिकेशंस शेयर (Tata Communications Share), कैस्ट्रॉल इंडिया शेयर (Castrol India Share), स्वॉन एनर्जी स्टॉक (Swan Energy Stock) और मास्टेक शेयर (Mastek Share) शामिल हैं।

Tata Communications Share और Castrol India Share

एक्सपर्ट वैशाली ने Tata Communications Share पर अपनी राय देते हुए 1670 के Stop-Loss के साथ इस शेयर की खरीदारी की सलाह दी है। वहीं इसका टारगेट 1800 से लेकर 1850 का दिया है। एक्सपर्ट वैशाली ने दूसरा शेयर निवेश के लिए Castrol India Share बताया। उन्होंने कहा,"बड़े दिनों के बाद इसने Volume Pickup भी दिया है।" उन्होंने इस शेयर को करेंट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने इस शेयर की खरीदारी के लिए Share Price Target 160 और 170 बताया है। वहीं, इस शेयर में निवेश के लिए उन्होंने Stop-Loss 137 बताया है।

Swan Energy Stock और Mastek Share पर एक्सपर्ट की राय

ET Now Swadesh के खास शो में एक्सपर्ट अशुंल जैन ने इसका Stop-Loss कितना बताया है इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए आप वीडियो पर क्लिक कर सकते हैं।

Watch Video: यहां देखें पूरा Video

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited