SBI बनाम LIC, जानें रिटायरमेंट के बाद कौन और कैसे देगा लाइफटाइम पैसा

SBI vs LIC Annuity Plan: एन्युटी स्कीम के तहत निवेशक को एक बार पैसा लगाना होता है और उसके बदले एक निश्चित अवधि या पूरे जीवन के लिए उसे रेगुलर इनकम मिलती है। इन प्लानों में निवेश किए गए पैसे पर रिटर्न मिलता है और फिर यही पैसा किश्तों में निवेशक को दिया जाता है।

एसबीआई और एलआईसी के एन्युटी प्लान

मुख्य बातें
  • एसबीआई ऑफर करता है एन्युटी प्लान
  • एलआईसी के पास भी हैं कई एन्युटी स्कीम
  • लाइफटाइम मिलता है पैसा

SBI vs LIC Annuity Plan: अकसर लोगों को रिटायरमेंट के बाद के खर्चों की टेंशन होती है। ये टेंशन होनी भी चाहिए, क्योंकि रिटायरमेंट के बाद इनकम के सोर्स बहुत सीमित हो जाते हैं। जो लोग रिटायरमेंट के बाद सेफ और रेगुलर इनकम चाहते हैं उनके लिए एन्युटी स्कीम (Annuity Scheme) एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। लेकिन कई लोगों के मन में ये सवाल होता है कि किस कंपनी की एन्युटी स्कीम में पैसा लगाया जाए। इसके लिए दो बड़े नाम सामने हैं। देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (SBI) और देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) कई एन्युटी प्लान्स पेश करते हैं। आपके लिए इनमें से किसका प्लान बेहतर रहेगा, आगे जानिए।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

क्या होती है एन्युटी स्कीम

एन्युटी स्कीम के तहत निवेशक को एक बार पैसा लगाना होता है और उसके बदले एक निश्चित अवधि या पूरे जीवन के लिए उसे रेगुलर इनकम मिलती है। इन प्लानों में निवेश किए गए पैसे पर रिटर्न मिलता है और फिर यही पैसा किश्तों में निवेशक को दिया जाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed