Bharat Bandh,16 Feb 2024 : श्रमिक और किसान संगठनों का 16 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान, ये हैं मांगें

Bharat Bandh: श्रमिक संगठनों और किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर 16 फरवरी को देशव्यापी आम हड़ताल यानी भारत का आह्वान किया है।

किसान-मजदूर संगठनों ने किया भारत बंद का आह्वान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bharat Bandh: श्रमिक संगठनों और किसान संगठनों के एक संयुक्त मंच ने केंद्र सरकार की 'मजदूर, किसान एवं देश-विरोधी नीतियों के खिलाफ' 16 फरवरी को देशव्यापी आम हड़ताल और 'ग्रामीण बंद' का आह्वान किया है। संयुक्त मंच फसलों के उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), श्रमिकों को 26,000 रुपये की न्यूनतम मासिक मजदूरी, चार श्रम संहिताओं को निरस्त करने, आईपीसी एवं सीआरपीसी में किए गए संशोधनों को निरस्त करने और रोजगार गारंटी को मौलिक अधिकार बनाने की मांग कर रहा है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

संयुक्त किसान मोर्चा और मजदूर संगठनों का बंद का आह्वान

संबंधित खबरें
End Of Feed