Bharat Forge Share: लाइफटाइम हाई पर पहुंचा भारत फोर्ज का शेयर, आज आएगा Q3 रिजल्ट

Bharat Forge Share: भारत फोर्ज लिमिटेड के तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित होने वाले हैं लेकिन उससे पहले की इसका शेयर प्राइस लाइफटाइम हाई पर पहुंचा गया।

Bharat Forge के शेयर प्राइस में उछाल

Bharat Forge Share: इन दिनों भारतीय शेयर बाजार गुलजार है। रोज किसी न किसी कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार को बाजार ओपन होते ही भारत फोर्ज के शेयर लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया यानी उसकी कीमत अब तक की सर्वाधिक ऊंचाई पर पहुंच गई। भारत फोर्ज का शेयर मूल्य एनएसई पर 1324 प्रति शेयर के स्तर पर खुला और 1330 प्रति शेयर के इंट्राडे हाई लेवल को छू गया। हालांकि रक्षा और एयरोस्पेस स्टॉक में उच्च स्तर पर मुनाफावसूली देखी गई और जल्द ही एनएसई पर 1306.55 प्रति शेयर के निचले स्तर पर पहुंच गया।
संबंधित खबरें

वित्त वर्ष 24 में EBITDA बढ़ने की उम्मीद

शेयर बाजार एक्सपर्ट के मुताबिक भारत फोर्ज लिमिटेड आज अपने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करने जा रही है और शेयर बाजार कंपनी से बेहतर तिमाही नतीजों का अनुमान लगा रहा है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर से दिसंबर 2023 तिमाही में नए रक्षा ऑर्डर के बाद कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत हुई है, जिससे Q3 वित्त वर्ष 24 में EBITDA बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी के मार्जिन में भी सुधार हो सकता है, बशर्ते कंपनी अपने मेन बिजनेस में निरंतर वृद्धि दर्ज करे। उन्होंने भारत फोर्ज के शेयरधारकों को 1357 रुपए प्रति शेयर के अल्पकालिक लक्ष्य के लिए शेयर रखने की सलाह दी।
संबंधित खबरें

भारत फोर्ज Q3 रिजल्ट 2024 पूर्वानुमान

संबंधित खबरें
End Of Feed