Bharat Forge Q4 Results: प्रॉफिट में 78% ग्रोथ और 6.5 रु के डिविडेंड से उछला भारत फोर्ज शेयर, 15% की आई मजबूती

Bharat Forge Q4 Results Today: जनवरी-मार्च तिमाही में भारत फोर्ज लिमिटेड की इनकम 4,164.21 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,629.05 करोड़ रुपये रही थी। चौथी तिमाही में कुल एक्सपेंसेज 3,843.55 करोड़ रुपये के रहे, जो पिछले साल इसी अवधि में 3,469.05 करोड़ रुपये के रहे थे।

भारत फोर्ज का शेयर उछला

मुख्य बातें
  • भारत फोर्ज का शेयर 15% उछला
  • प्रॉफिट में 78 फीसदी की बढ़ोतरी
  • 6.5 रु के डिविडेंड का किया ऐलान
Bharat Forge Share Price in Hindi: मोटर वाहन के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी भारत फोर्ज लिमिटेड ने 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट पेश कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 77.8 प्रतिशत बढ़कर 227.12 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में कंपनी का मुनाफा 127.74 करोड़ रुपये रहा था। प्रॉफिट में शानदार बढ़त के चलते कंपनी के शेयर में भी जोरदार उछाल आई है। BSE पर कंपनी का शेयर 1240.20 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 1242 रु पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद ये 1209 रु तक फिसला भी। मगर फिर आई तेजी से ये 1426.20 रु के लेवल तक चढ़ा, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का टॉप लेवल है। करीब सवा 3 बजे भारत फोर्ज का शेयर बीएसई पर 186 रु या 15 फीसदी की तेजी के साथ 1426.20 रु पर ही है।
ये भी पढ़ें -

कितनी रही भारत फोर्ज लिमिटेड इनकम

जनवरी-मार्च तिमाही में भारत फोर्ज लिमिटेड की इनकम 4,164.21 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,629.05 करोड़ रुपये रही थी। चौथी तिमाही में कुल एक्सपेंसेज 3,843.55 करोड़ रुपये के रहे, जो पिछले साल इसी अवधि में 3,469.05 करोड़ रुपये के रहे थे।

भारत फोर्ज लिमिटेड ने किया डिविडेंड का भी ऐलान

कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 6.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की भी सिफारिश की है। इसके लिए आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी आवश्यक होगी।
End Of Feed