LPG cylinder: LPG सिलेंडर की नहीं होगी छेड़छाड़, क्यूआर कोड से मिलेंगे ग्राहकों को ये फायदे

LPG cylinder news: बीपीसीएल सीधे ग्राहक के दरवाजे पर LPG सिलेंडर की क्वालिटी पर भरोसा देने को तैयार है। यह देश में अपनी तरह की पहली सर्विस है।

LPG cylinder news: अब भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के घर पर डिलीवर होने वाले LPG सिलेंडर पर नई सुरक्षा देखने को मिलेगी। कपनी ने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। इसका नाम "प्योर फॉर श्योर" दिया गया है। जिसका उद्देश्य ग्राहकों की संतुष्टि बढ़ाना है। कंपनी ने कहा कि बीपीसीएल सीधे ग्राहक के दरवाजे पर LPG सिलेंडर की क्वालिटी पर भरोसा देने को तैयार है। यह देश में अपनी तरह की पहली सर्विस है। कंपनी के अनुसार जो LPG सिलेंडर ग्राहक के घर पर डिलीवर होगा उसमें छेड़छाड़-रोधी सील होगा, जिस पर क्यूआर कोड रहेगा। इससे प्रोडक्शन प्लांट से ग्राहक तक सिलेंडर की गारंटी बिना किसी छेड़छाड़ की दी जाएगी।

संबंधित खबरें

क्यूआर कोड को स्कैन करने पर क्या होगा

संबंधित खबरें

क्यूआर कोड को स्कैन करने पर ग्राहकों को एक सिग्नेचर ट्यून के साथ एक खास प्योर फॉर श्योर का पॉप-अप स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। जिसमें सिलेंडर की सभी जानकारी मिल जाएगी। जैसे कि जब सिलेंडर को भरा गया तब उसका वजन कितना था, सील मार्क था या नहीं जैसी जानकारी ग्राहकों को स्कैन से मिलेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed