BharatPe ने अशनीर ग्रोवर से मांगा 88 करोड़ का हर्जाना, हो सकती है 10 साल की जेल

चर्चित शार्क अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover), उनकी पत्नी माधुरी जैन (Madhuri Jain) उनके पिता और भाई सहित एक अन्य रिश्तेदार के साथ मुसीबत में फंस गए हैं।

BharatPe ने अशनीर ग्रोवर से मांगा 88 करोड़ का हर्जाना, हो सकती है 10 साल की जेल

नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने भारतपे (BharatPe) के पूर्व प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) और उनकी पत्नी माधुरी जैन (Madhuri Jain) को समन जारी किया है। भारतपे ने दोनों पर कंपनी के फंड में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। कंपनी ने धोखाधड़ी और हेराफेरी की क्षतिपूर्ति के तौर पर उनसे 88.67 करोड़ रुपये मांगे हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अगर वे इस मामले के दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें 10 साल की सजा भी हो सकती है। आइए इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कंपनी ने लगाया फर्जी बिल का आरोप

दरअसल ये समन भारतपे की उस याचिका पर जारी किए गए हैं जिनमें ग्रोवर और उनकी पत्नी को कंपनी के खिलाफ मानहानि करने वाले बयान देने से रोकने का आग्रह किया गया है। कंपनी ने ग्रोवर दंपती के खिलाफ न्यायालय से आपराधिक शिकायत करते हुए कहा है कि ग्रोवर, उनकी पत्नी तथा अन्य परिजनों ने फर्जी बिल बनाए, कंपनी को सेवा देने वाले काल्पनिक विक्रेता बनाए और नियुक्ति के लिए कंपनी से ज्यादा पैसा वसूला।

End Of Feed