Bharti Hexacom IPO: एयरटेल की सब्सिडियरी भारती हेक्साकॉम ला रही IPO, 3 अप्रैल से मिलेगा निवेश का मौका

Bharti Hexacom IPO: आईपीओ के बाद भारती हेक्साकॉम की लिस्टिंग 12 अप्रैल को बीएसई और एनएसई पर होगी। चित्तौगढ़ पोर्टल के अनुसार इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड, लॉट साइज और इश्यू साइज अभी जारी नहीं किया गया है।

भारती हेक्साकॉम ला रही IPO

मुख्य बातें
  • भारती हेक्साकॉम ला रही आईपीओ
  • 3 अप्रैल को खुलेगा पब्लिक इश्यू
  • 5 अप्रैल को होगा बंद
Bharti Hexacom IPO: भारती एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम 3 अप्रैल को आईपीओ (Bharti Hexacom IPO) लाने जा रही है। यह नए वित्तीय वर्ष 2024-25 में पहला आईपीओ होगा। भारती हेक्साकॉम का आईपीओ 5 अप्रैल को बंद होगा। इसके अलावा एंकर निवेशकों के लिए कंपनी का आईपीओ एक दिन के लिए 2 अप्रैल को खुलेगा। भारती हेक्साकॉम के आईपीओ में केवल ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) कम्पोनेंट शामिल होगा। यानी इसमें मौजूदा शेयरधारक ही शेयर बेचेंगे। नए शेयरों की बिक्री नहीं की जाएगी। टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया (टीसीआईएल) इस कंपनी में इकलौती पब्लिक शेयरहोल्डर है। ओएफएस के जरिए यही भारती हेक्साकॉम के 7.5 करोड़ इक्विटी शेयर या 15% हिस्सेदारी बेचेगी।
ये भी पढ़ें -

कब होगी भारती हेक्साकॉम की लिस्टिंग

आईपीओ के बाद भारती हेक्साकॉम की लिस्टिंग 12 अप्रैल को बीएसई और एनएसई पर होगी। चित्तौगढ़ पोर्टल के अनुसार इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड, लॉट साइज और इश्यू साइज अभी जारी नहीं किया गया है।
End Of Feed