एयरटेल के सभी प्लान होंगे महंगे, कंपनी चेयरमैन बोले-भारत में बढ़ाना जरूरी

Bharti Airtel Tariff: भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा है कि दूरसंचार कारोबार में पूंजी पर रिटर्न बहुत कम है। इसे देखते हुए इस साल टैरिफ में बढ़ोतरी की संभावना है।

एयरटेल के प्लान होंगे महंगे

Bharti Airtel Tariff:भारती एयरटेल इस साल अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देने जा रही है। कंपनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा है कि टैरिफ में बढ़ोतरी भारत में जरूरी है। इसके पहले कंपनी ने न्यूनतम रिचार्ज यानी 28 दिन की मोबाइल फोन के शुरुआती स्तर के प्लान के टैरिफ लगभग 57 फीसदी बढ़कर 155 रुपये कर दिए थे। यह बढ़ोतरी आठ सर्किलों में किए गए थे। मित्तल के अनुसार कंपनी ने हाल के दिनों में भारी मात्रा में निवेश किया है। इसलिए इस तरह की बढ़ोतरी की जा रही है।

क्यों बढ़ा रहे हैं टैरिफ

सुनील भारती मित्तल ने पीटीआई-भाषा से बात करते हुए कहा कि दूरसंचार कारोबार में पूंजी पर रिटर्न बहुत कम है। इसे देखते हुए इस साल टैरिफ में बढ़ोतरी की संभावना है। उनसे पूछा गया था कि जब कंपनी का अकाउंट बेहतर स्थिति में हैं, तो ऐसे में दरों में बढ़ोतरी की जरूरत कितनी है। हम थोड़ी सी वृद्धि की बात कर रहे हैं, जो भारत में जरूरी है। मुझे उम्मीद है कि यह इस साल होगा। लेकिन टैरिफ में बढ़ोतरी का निम्न आयवर्ग पर होने वाले असर पर मित्तल ने कहा कि दूसरी चीजों पर की तुलना मोबाइल दरों में बढ़ोतरी काफी कम है।

End Of Feed