एयरटेल के सभी प्लान होंगे महंगे, कंपनी चेयरमैन बोले-भारत में बढ़ाना जरूरी
Bharti Airtel Tariff: भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा है कि दूरसंचार कारोबार में पूंजी पर रिटर्न बहुत कम है। इसे देखते हुए इस साल टैरिफ में बढ़ोतरी की संभावना है।
एयरटेल के प्लान होंगे महंगे
Bharti Airtel Tariff:भारती एयरटेल इस साल अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देने जा रही है। कंपनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा है कि टैरिफ में बढ़ोतरी भारत में जरूरी है। इसके पहले कंपनी ने न्यूनतम रिचार्ज यानी 28 दिन की मोबाइल फोन के शुरुआती स्तर के प्लान के टैरिफ लगभग 57 फीसदी बढ़कर 155 रुपये कर दिए थे। यह बढ़ोतरी आठ सर्किलों में किए गए थे। मित्तल के अनुसार कंपनी ने हाल के दिनों में भारी मात्रा में निवेश किया है। इसलिए इस तरह की बढ़ोतरी की जा रही है।
क्यों बढ़ा रहे हैं टैरिफ
सुनील भारती मित्तल ने पीटीआई-भाषा से बात करते हुए कहा कि दूरसंचार कारोबार में पूंजी पर रिटर्न बहुत कम है। इसे देखते हुए इस साल टैरिफ में बढ़ोतरी की संभावना है। उनसे पूछा गया था कि जब कंपनी का अकाउंट बेहतर स्थिति में हैं, तो ऐसे में दरों में बढ़ोतरी की जरूरत कितनी है। हम थोड़ी सी वृद्धि की बात कर रहे हैं, जो भारत में जरूरी है। मुझे उम्मीद है कि यह इस साल होगा। लेकिन टैरिफ में बढ़ोतरी का निम्न आयवर्ग पर होने वाले असर पर मित्तल ने कहा कि दूसरी चीजों पर की तुलना मोबाइल दरों में बढ़ोतरी काफी कम है।
पिछले महीने ऐसे बदला था प्लान
एयरटेल के 155 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 24 दिन है। और इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। साथ ही प्लान में 1GB मोबाइल डाटा मिलता है। इसके अलावा ग्राहकों को 300 SMS भी इस पैक में दिए जाते हैं।
इसके पहले BSNL ने 71 रुपये, 104 रुपये, 135 रुपये और 395 रुपये वाले STV प्लान को बंद कर दिया है। साफ है कि बीएसएनएल और एयरटेल के बाद अब दूसरी कंपनियां भी टैरिफ को लेकर अहम फैसले कर सकती हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited