Bharti Hexacom IPO:भारती हेक्साकॉम के IPO को मिली मंजूरी, जानें कंपनी का क्या है प्लान
Bharti Hexacom IPO: भारती एयरटेल के पास भारती हेक्साकॉम में 70 फीसदी हिस्सेदारी है। हेक्साकॉम के आईपीओ में कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा। यह पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित होगा।ओएफएस के तहत, टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा 10 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे।
भारती हेक्साकॉम आईपीओ
कंपनी की क्या है प्लानिंग
भारती एयरटेल के पास भारती हेक्साकॉम में 70 फीसदी हिस्सेदारी है। हिस्सेदारी बेचेगी। कंपनी राजस्थान और उत्तर पूर्व में ग्राहकों को एयरटेल ब्रांड के तहत उपभोक्ता मोबाइल सेवाएं, फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध करती है। यह आईपीओ पूरी तरह से OFS है। इसलिए कंपनी को इस आईपीओ के जरिए कोई फंड नहीं मिलेगा और आईपीओ से जुटाई गई पूरी रकम कंपनी के शेयरधारकों के पास जाएगी।
हेक्साकॉम का वित्तीय प्रदर्शन
भारती हेक्साकॉम ने वित्त वर्ष 2023 में 549.2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। जो पिछले वर्ष की तुलना में 67.2 प्रतिशत कम है। जबकि वित्त वर्ष 2022 में इसका प्रॉफिट 1,951.1 करोड़ रुपये था। 19 जनवरी को सेबी के पास दायर ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, प्रमोटर भारती एयरटेल के पास 70 प्रतिशत हिस्सेदारी (35 करोड़ इक्विटी शेयर) और शेष 30 प्रतिशत हिस्सेदारी (15 करोड़ इक्विटी के बराबर) गैर-प्रवर्तक टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया के पास है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Adani Group Shares: अडानी के शेयर बने रॉकेट, अमेरिका से आई इस खबर का दिखा असर
IEC 2024: भारत ने क्यों ठुकराए क्लाइमेट चेंज के 300 अरब डॉलर्स, G-20 शेरपा अमिताभ कांत ने बताई वजह
IEC 2024:साबुन-शैम्पू मुश्किल से बिक रहा मगर लग्जरी कार की बिक्री धड़ल्ले से क्यों? जानें क्या बोले 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया
IEC 2024: चालू वित्त वर्ष के आखिर तक पटरी पर आ जाएगी भारत की आर्थिक वृद्धि, बोले पीयूष गोयल
डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited