Bharti Hexacom IPO:भारती हेक्साकॉम के IPO को मिली मंजूरी, जानें कंपनी का क्या है प्लान

Bharti Hexacom IPO: भारती एयरटेल के पास भारती हेक्साकॉम में 70 फीसदी हिस्सेदारी है। हेक्साकॉम के आईपीओ में कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा। यह पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित होगा।ओएफएस के तहत, टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा 10 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे।

भारती हेक्साकॉम आईपीओ

Bharti Hexacom IPO:भारती एयरटेल की इकाई भारती हेक्साकॉम को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है।हेक्साकॉम के आईपीओ में कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा। यह पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित होगा।ओएफएस के तहत, टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा 10 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे।भारती हेक्साकॉम ने आईपीओ के लिए दस्तावेज भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) में जनवरी में दाखिल किए थे। कंपनी को 11 मार्च को निष्कर्ष पत्र मिल गया। भारती हेक्साकॉम राजस्थान और पूर्वोत्तर में दूरसंचार सेवाएं प्रदान करती है।

कंपनी की क्या है प्लानिंग

भारती एयरटेल के पास भारती हेक्साकॉम में 70 फीसदी हिस्सेदारी है। हिस्सेदारी बेचेगी। कंपनी राजस्थान और उत्तर पूर्व में ग्राहकों को एयरटेल ब्रांड के तहत उपभोक्ता मोबाइल सेवाएं, फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध करती है। यह आईपीओ पूरी तरह से OFS है। इसलिए कंपनी को इस आईपीओ के जरिए कोई फंड नहीं मिलेगा और आईपीओ से जुटाई गई पूरी रकम कंपनी के शेयरधारकों के पास जाएगी।

हेक्साकॉम का वित्तीय प्रदर्शन

End Of Feed