Bharti Hexacom IPO: 94 रु पहुंचा भारती हेक्साकॉन का GMP, फटाफट चेक करें आपको शेयर अलॉट हुआ या नहीं, ये है तरीका

Bharti Hexacom IPO: आईपीओ वॉच के अनुसार आज भारती हेक्साकॉम आईपीओ जीएमपी, या ग्रे मार्केट प्रीमियम 94 रु प्रति शेयर है। इससे पता चलता है कि भारती हेक्साकॉम के शेयर ग्रे मार्केट में आईपीओ प्राइस से 94 रु अधिक पर हैं।

94 रु पहुंचा भारती हेक्साकॉन का GMP

मुख्य बातें
  • भारती हेक्साकॉन का GMP है 94 रु
  • कंपनी ने शेयर कर दिए अलॉट
  • 12 अप्रैल को होगी लिस्टिंग
Bharti Hexacom IPO: आईपीओ के बाद भारती हेक्साकॉम ने शेयर अलॉट कर दिए हैं। जिन निवेशकों ने इसके आईपीओ इश्यू के लिए आवेदन किया था, वे अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। भारती हेक्साकॉम लिमिटेड के IPO को सभी कैटेगरियों के निवेशकों से अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। इस इश्यू के लिए बोली 3 अप्रैल को शुरू हुई और 5 अप्रैल को बंद हुई। अब भारती हेक्साकॉम के शेयर की लिस्टिंग शुक्रवार 12 अप्रैल को दोनों स्टॉक एक्सचेंजों, बीएसई और एनएसई पर होगी। कंपनी 10 अप्रैल को आईपीओ में असफल बोली लगाने वाले को रिफंड देना शुरू करेगी और उसी दिन एलिजिबल निवेशकों के डीमैट खातों में शेयर जमा करेगी। आगे चेक करें शेयर का ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) कितना चल रहा है।
ये भी पढ़ें -

कितना है GMP

आईपीओ वॉच के अनुसार आज भारती हेक्साकॉम आईपीओ जीएमपी, या ग्रे मार्केट प्रीमियम 94 रु प्रति शेयर है। इससे पता चलता है कि भारती हेक्साकॉम के शेयर ग्रे मार्केट में आईपीओ प्राइस से 94 रु अधिक पर हैं।
End Of Feed