Bharti Hexacom IPO: भारती हेक्साकॉम 32% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट, जानें कितना मिला मुनाफा

Bharti Hexacom IPO : भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की कंपनी भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) के शेयरों की लिस्टिंग होनी चुकी है। तीसरे दिन भारती हेक्साकॉम आईपीओ को 29.88 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

Bharti Hexacom IPO: भारती हेक्साकॉम 32% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट, जानें कितना मिला मुनाफा

Bharti Hexacom IPO : भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की कंपनी भारती हेक्साकॉम(Bharti Hexacom) के शेयरों की लिस्टिंग 32.4 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 755 रुपये पर हुई, जबकि आईपीओ प्राइस बैंड 570 रुपये था। जबकि अनुमान लगाया जा रहा था कि लिस्टिंग में 12-15 प्रतिशत का फायदा मिलेगा। यह इश्यू 3-5 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसका प्राइस बैंड 542-570 रुपये प्रति शेयर था। तीसरे और आखिरी दिन भारती हेक्साकॉम आईपीओ को 29.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

यह भी पढ़ें

Stocks To Watch: TCS, विप्रो और भारतीय हेक्साकॉम की लिस्टिंग सहित, आज इन शेयरों पर दिखेगी हलचल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कितना हिस्सा

भारती हेक्साकॉम का आईपीओ 3-5 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसका प्राइस बैंड ₹542-570 प्रति शेयर तय किया गया था। BSE डेटा के मुताबिक तीसरे दिन भारती हेक्साकॉम आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस 29.88 गुना रहा। आंकड़ों के मुताबिक रिटेल इनवेस्टर्स के हिस्से को 2.83 गुना सब्सक्राइब किया गया है। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 48.57 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 10.52 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

क्या करती है कंपनी

1995 में स्थापित, कंपनी मुख्य रूप से राजस्थान और उत्तर पूर्व में फिक्स्ड-लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करती है। यह 616 वितरकों और 89,454 खुदरा टचप्वाइंट के वितरण नेटवर्क के माध्यम से 486 जनगणना शहरों में 27.1 मिलियन ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2013 के लिए शुद्ध लाभ में साल-दर-साल 67.2 प्रतिशत की गिरावट का अनुभव किया, जो 549.2 करोड़ रुपये थी।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited