BHEL Share Price Target: भेल के शेयर 6 फीसदी तक टूटे, नतीजों के बाद जानें ब्रोकरेज ने क्या दी सलाह

BHEL Share Price Target: शेयरों में गिरावट के बीच कई ब्रोकरेज फर्म्स ने BHEL पर पूरा भरोसा जताया है। और निवेशकों को एक नए टारगेट के साथ इसमें खरीददारी की राय दी है। BHEL को चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ लगभग 25.63 फीसदी घटकर 489.62 करोड़ रुपये रहा ।

भेल शेयर प्राइस

BHEL Share Price Target: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयरों में बुधवार (22 मई) को बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आज कंपनी के शेयर 6 फीसदी से अधिक गिर गए। कंपनी के शेयर सुबह के 9:45 बजे 298 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। हालांकि इसके बाद शेयर में थोड़ी सुधार देखने को मिली और दोपहर 1.39 बजे 5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 303.15 रुपये पर आ गए। कंपनी के शेयर में गिरावट चौथी तिमाही के खराब नतीजों के बाद देखने को मिली है। हालांकि इस गिरावट के बीच कई ब्रोकरेज फर्म्स ने BHEL पर पूरा भरोसा जताया है। और निवेशकों को एक नए टारगेट के साथ इसमें खरीददारी की राय दी है। इस समय स्टॉक का 52 वीक हाई 322.35 रुपये और 52 वीक लो 77.30 रुपये है।

BHEL Share Price Target 2024

ईटी नाउ स्वदेश के अनुसार ब्रोकरेज फर्म Antique ने BHEL को लेकर पॉजिटिव व्यू दिया है। फर्म ने कहा कि अगले तीन चार साल में कंपनी का ऑर्डर साइकल रिवर्सल होगा। कंपनी की कमाई भी कई गुना बढ़ेगी। Antique ने स्टॉक के लिए BUY रेटिंग को बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है और निवेशकों को 360 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

End Of Feed