BHEL Share Price Target 2024: BHEL शेयर में कमाई के मौके! जानें एक्सपर्ट ने कितना दिया टारगेट

BHEL share price target 2024: BHEL ने इसी दिन 52-सप्ताह के उच्चतम 235.7 रुपये के लेवल को भी टच किया। इस तेजी को देखत हुए जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के डेरिवेटिव रिसर्च के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अक्षय भागवत ने ईटी नाउ स्वदेश के विशेष शो में BHEL शेयर को खरीदने की सिफारिश की है।

BHEL ने पिछले दो वर्षों में 287.16 प्रतिशत का रिटर्न दिया।

BHEL share price target 2024: पिछले कारोबारी दिन भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL Share Price) का शेयर 2.53% फीसदी की बढ़त के साथ 233.25 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। BHEL ने इसी दिन 52-सप्ताह के उच्चतम 235.7 रुपये के लेवल को भी टच किया। इस तेजी को देखत हुए जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के डेरिवेटिव रिसर्च के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अक्षय भागवत ने ईटी नाउ स्वदेश के विशेष शो में BHEL शेयर को खरीदने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि बजट के बाद BHEL में बढ़त बनी हुई है।
संबंधित खबरें

BHEL share price target 2024: जानें कितना है टारगेट और स्टॉप लॉस

संबंधित खबरें
भागवत के मुताबिक BHEL के शेयर की खरीदारी का अब अच्छा मौका है। शेयर में 220 रुपये का सपोर्ट बनता दिख रहा है। उन्हें BHEL का शेयर प्राइस टारगेट 245 रुपये के साथ खरीदने की सलाह दी है। साथ ही 221 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की बात कही है।
संबंधित खबरें
End Of Feed