BHEL Share Target Price: अडानी पावर से 3500 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद BHEL में आई तेजी, अब भी मिल सकता है 27% रिटर्न, चेक करें टार्गेट
Bhel stock rises after getting order of rs 3500 crores: गुरुवार को बीएसई पर बीएचईएल का शेयर 255.25 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 271 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 292.45 रु तक गया। कारोबार के अंत में बीएचईएल का शेयर 22.15 रु या 8.68 फीसदी की मजबूती के साथ 277.40 रु पर बंद हुआ।
बीएचईएल के शेयर का टार्गेट प्राइस
- BHEL का शेयर चढ़ा
- आगे भी दे सकता है तगड़ा रिटर्न
- 353 रु का है टार्गेट
BHEL Share Price Rise : सरकारी कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) को रायपुर में 1,600 मेगावाट ताप विद्युत संयंत्र (टीपीपी) की स्थापना के लिए अडानी पावर (Adani Power) से 3,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। पीएसयू कंपनी बीएचईएल ने स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में कहा है कि बीएचईएल को अडानी पावर से रायपुर, छत्तीसगढ़ में 2x800 मेगावाट टीपीपी स्थापित करने का ऑर्डर मिला है। बीएचईएल ने कहा कि बॉयलर और टरबाइन जनरेटर की मैन्युफैक्चरिंग बीएचईएल के क्रमशः त्रिची और हरिद्वार प्लांट में की जाएगी। अडानी पावर से ऑर्डर मिलने के बाद बीएचईएल के शेयर में गुरुवार को शानदार तेजी आई। इसके शेयर में और तेजी आ सकती है। एक ब्रोकरेज फर्म ने इसके शेयर खरीदने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें -
BHEL Share 8.7 फीसदी चढ़ा शेयर
गुरुवार को बीएसई पर बीएचईएल का शेयर 255.25 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 271 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 292.45 रु तक गया। कारोबार के अंत में बीएचईएल का शेयर 22.15 रु या 8.68 फीसदी की मजबूती के साथ 277.40 रु पर बंद हुआ।
कितना है BHEL शेयर का टार्गेट
ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने मई के आखिरी हफ्ते में जारी अपनी रिसर्च रिपोर्ट में बीएचईएल के शेयरों पर बाय रेटिंग बरकरार रखी थी और इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस को बढ़ाया था। इसने कहा कि कंपनी के नए प्रोजेक्ट्स में आगे बढ़ने की लगातार रफ्तार अच्छे अवसर प्रोवाइड करती है। इसने बीएचईएल के शेयरों के लिए 353 रुपये का लक्ष्य रखा है। यानी ये मौजूदा स्तर से 27.25 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
C2C Advanced Systems IPO GMP: GMP भर रहा दोगुना पैसा करने का दम! 1 लाख से ऊपर का निवेश फिर भी टूटे लोग
8th Pay Commission New Update: 8वें वेतन आयोग पर आया नया अपडेट, जानिए कब होगा गठन!
Enviro Infra Engineers IPO GMP Vs NTPC Green GMP : इन दो IPO की हर जुबान पर चर्चा! जानें किस पर होगी ज्यादा कमाई
Saturday Banks Holiday: क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के दिन शनिवार, 23 नवंबर को बैंक बंद हैं?
NTPC Green Energy IPO Allotment Status Online: एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ का कब होगा अलॉटमेंट, जानें कैसे चेक करें NTPC Green Energy IPO Allotment
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited