सस्ते होंगे साइकिल, नोटबुक, पानी की बोतलें, महंगे होंगे जूते और घड़ियां, GST पर बने GOM का फैसला

GST Cut: जीएसटी दरों को लेकर बने मंत्री समूह (GOM) ने पानी की बोतल, साइकिल और प्राइक्टिस नोटबुक पर लगने वाले जीएसटी में भारी कटौती का सुझाव दिया है। महंगे जूते और महंगी घड़ियों पर जीएसटी बढ़ाने का सुझाव दिया है।

साइकिल, कॉपी, पानी की बोतलें होंगी सस्ती (तस्वीर-Canva)

मुख्य बातें
  • पानी की बोतलों पर GST को 18% से घटाकर 5% करने का सुझाव।
  • अभ्यास नोटबुक पर GST 12% से घटाकर 5% करने का सुझाव।
  • साइकिल पर GST को 12% से घटाकर 5% करने का सुझाव।

GST Cut: जीएसटी दरों को सुव्यवस्थित करने के लिए गठित मंत्री समूह (GOM) ने शनिवार को 20 लीटर की पानी की बोतल, साइकिल और अभ्यास नोटबुक यानी कॉपी पर टैक्स की दर घटाकर पांच प्रतिशत करने का फैसला किया। एक अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा जीओएम ने महंगी कलाई घड़ियों और जूतों पर टैक्स बढ़ाने का सुझाव दिया। अधिकारी ने कहा कि बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की अध्यक्षता वाली GST दर युक्तिकरण पर गठित जीओएम के इस फैसले से 22,000 करोड़ रुपये का राजस्व लाभ होगा। इन सिफारिशों पर अंतिम फैसला GST परिषद करेगी।

पानी की बोतलें और कॉपी पर घटेगी GST

जीओएम ने 20 लीटर और उससे अधिक मात्रा की पानी की बोतलों पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का सुझाव दिया। इसके अलावा अभ्यास नोटबुक पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने की सिफारिश भी की गई।

साइकिल पर भी कम होगी GST

इसी तरह 10,000 रुपये से कम कीमत वाली साइकिल पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का सुझाव है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Karwa Chauth 2024 Rangoli Design: करवाचौथ की सुबह घर के आंगन में बनाएं ये खास रंगोली, देखें सिंपल, ईजी रंगोली डिजाइन फोटो

Karwa Chauth 2024 Gift Ideas: करवा चौथ की शाम बीवी के लिए ले आएं ये खास गिफ्ट्स.. तीसरा वाली देख खुशी से उछल पड़ेंगी आपकी धर्मपत्नी जी

Karwa Chauth 2024 Wishes Whatsapp Video Status: करवा चौथ पर अपनी सहेलियों को भेजें ये प्यार भरे मैसेज, स्टेटस पर लगाएं ये विशेज और कोट्स

Happy Karwa Chauth 2024 Wishes Images, Status, Quotes (हैप्पी करवा चौथ): अपनी सुंदर बीवी को सुनाएं ये शायरी, करवा चौथ पर रोमांटिक होगा मिजाज, देखें Karva Chauth स्पेशल शायरी और संदेश

Romantic Karva Chauth Wishes, Shayari in Hindi: शादी के 25 साल बाद बीवी को दें करवा चौथ की शुभकामनाएं, भेजें ये रोमांटिक शायरी, रिश्ते में घुलेगी प्यार की मिठास