Bharti Airtel और Elon Musk की बड़ी डील, क्या Starlink से मिलेगा निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा
Bharti Airtel Share Price, SpaceX Starlink India: Bharti Airtel ने SpaceX-Starlink के साथ साझेदारी की घोषणा की, जिसके बाद उसके शेयरों में 3% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह साझेदारी भारत में हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने पर केंद्रित होगी।

एयरटेल शेयर प्राइस।
Bharti Airtel Share Price, SpaceX Starlink India: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में बुधवार को 3% की बढ़त दर्ज की गई, जब कंपनी ने एलन मस्क (Elon Musk) की SpaceX के साथ साझेदारी की घोषणा की। यह साझेदारी भारत में Starlink के हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए की गई है। बुधवार सुबह 9:20 बजे, एयरटेल का शेयर ₹1,689.95 पर कारोबार कर रहा था। कमजोर बाजार धारणा के बावजूद, एनएसई पर एयरटेल का शेयर 5% तक चढ़ गया।
Airtel और SpaceX मिलकर क्या करेंगे?
इस साझेदारी के तहत, एयरटेल और स्पेसएक्स भारत में इंटरनेट सेवाओं के विस्तार पर काम करेंगे। समझौते के तहत:
- Airtel के स्टोर्स में Starlink उपकरणों की बिक्री होगी।
- एयरटेल के बिजनेस ग्राहकों को Starlink सेवाएं मिलेंगी।
- ग्रामीण इलाकों, स्कूलों और हेल्थ सेंटर्स को इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी।
Airtel के मैनेजिंग डायरेक्टर का बयान
भारती एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस चेयरमैन गोपल विट्टल ने कहा कि "SpaceX के साथ यह साझेदारी हमारे ग्राहकों को विश्वस्तरीय सैटेलाइट ब्रॉडबैंड उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है। Starlink हमारे मौजूदा नेटवर्क को मजबूत करेगा और उन क्षेत्रों तक इंटरनेट पहुंचाएगा, जहां अब तक कनेक्टिविटी की समस्या थी।"
Starlink क्या है और कैसे देगा Airtel को फायदा?
Starlink, जो कि SpaceX द्वारा संचालित है, लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट्स के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट प्रदान करता है। यह सेवा स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और वीडियो कॉलिंग जैसी सुविधाओं को सपोर्ट करती है। Airtel पहले से ही Eutelsat OneWeb के साथ साझेदारी कर चुका है, और अब Starlink के साथ मिलकर पूरे भारत में डिजिटल कनेक्टिविटी को मजबूत करने की योजना बना रहा है।
JPMorgan ने Airtel पर दिया ‘Overweight’ रेटिंग
अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म JPMorgan ने Airtel के शेयरों पर 'Overweight' रेटिंग दी है और ₹1,970 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है, जो पिछले बंद भाव से 66% की संभावित बढ़त दर्शाता है। पिछले एक साल में Bharti Airtel के शेयर 38.97% चढ़े हैं, जबकि तीन साल में इस स्टॉक ने 139.33% का रिटर्न दिया है।
Airtel और SpaceX-Starlink की यह डील भारत में सैटेलाइट इंटरनेट के विस्तार के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि Airtel के शेयर में लंबी अवधि में और तेजी देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Haldiram-Temasek Deal: आखिरकार हल्दीराम को मिल गया खरीदार ! सिंगापुर की टेमासेक करेगी ₹8000 Cr का निवेश

Indian Mineral Production: FY25 में भारत के खनिज उत्पादन में दर्ज हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी, सीसा-लौह अयस्क-रिफाइंड कॉपर का प्रोडक्शन उछला

Women Investor in Stock Market: शेयर बाजार में बढ़ रही महिला निवेशकों की भागीदारी, उत्तर-पूर्वी राज्य हैं सबसे आगे

Top Companies: शेयर बाजार में धमाका! 8 दिग्गज कंपनियों का मार्केट कैप 88000 करोड़ बढ़ा

FPI Investment: विदेशी निवेशक लौट रहे भारत, 6 दिनों में किया 31000 करोड़ का निवेश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited