होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

DMart Shop: हर महीने 21 लाख का किराया चुकाएगी DMart, गाजियाबाद में इस जगह खुल रहा नया स्टोर

DMart ने गाज़ियाबाद के Migsun Mi Gente Mall में 35,000 वर्गफुट स्पेस 21 लाख रुपये मासिक किराए पर लिया है। यह 29 साल 11 महीने की लीज डील है, जो इस क्षेत्र को एक प्रमुख रिटेल हब के रूप में उभार सकती है।

DMart Ghaziabad Lease,DMart Ghaziabad Lease,DMart Ghaziabad Lease,

DMart ने गाज़ियाबाद के Migsun Mi Gente Mall में 35,000 वर्गफुट स्पेस लीज पर लिया

मुख्य बातें
  • DMart ने Migsun Mi Gente Mall में 35,000 वर्गफुट स्पेस लीज पर लिया
  • मासिक किराया 21 लाख रुपये, 29 साल 11 महीने की लीज डील
  • गाज़ियाबाद का पहला AI-इनेबल्ड मॉल बनने की तैयारी

DMart Shop: भारत की अग्रणी हाइपरमार्केट चेन DMart ने Migsun Group के साथ एक बड़ी रिटेल डील साइन की है। कंपनी ने राज नगर एक्सटेंशन, गाज़ियाबाद स्थित Migsun Mi Gente Mall में 35,000 वर्गफुट स्पेस को 29 साल 11 महीने की लीज पर लिया है। इस डील के तहत DMart हर महीने 21 लाख रुपये किराया देगा।

Migsun Group के मुताबिक, यह डील गाज़ियाबाद के रिटेल सेक्टर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। इससे पहले, DMart ने दिल्ली के रोहिणी स्थित Migsun प्रोजेक्ट में 47,000 वर्गफुट स्पेस को ₹108 करोड़ में खरीदा था। Migsun Group के मैनेजिंग डायरेक्टर यश मिगलानी ने कहा, "यह डील हमारे मॉल की व्यावसायिक सफलता और रणनीतिक प्लानिंग को दर्शाती है। हमें विश्वास है कि DMart की मौजूदगी गाज़ियाबाद में रिटेल एक्सपीरियंस को नई पहचान देगी और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी।"

राज नगर एक्सटेंशन बना तेजी से उभरता कमर्शियल हब

राज नगर एक्सटेंशन, गाज़ियाबाद तेजी से विकसित होता रेजिडेंशियल और कमर्शियल हब बन रहा है। यह प्रॉपर्टी 24/7 सिक्योरिटी, विशाल पार्किंग, हाई-स्पीड एलिवेटर्स और निर्बाध पावर सप्लाई जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।

End Of Feed